अक्षय तृतीया पर क्या खरीदे Akshaya Tritiya 2022
Akshaya Tritiya 2022 शास्त्रों में बैसाख मास का बहुत अधिक महत्व है वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया या आखा तीज मनाई जाती है. यह तिथि बेहद सौभाग्यशाली और अबूझ मुहूर्त मानी गयी है यानि की इस दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य किये जा सकते है. साल 2022 में अक्षय तृतीया 3 मई मंगलवार को है इस अक्षय तृतीया पर 50 साल बाद 2 बड़े ग्रह स्वराशि में होंगे और 2 बड़े ग्रह उच्च राशि में विराजमान होंगे. जो शुभ कार्यों के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है. आज हम आपको शास्त्रों के अनुसार सोने के अलावा खरीदी जाने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएँगे जो सालभर आपके धन धान्य में वृद्धि करने वाली होगी.
जौ के बीज
शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन यदि सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन जौ खरीददारी करना शुभ होता है. मान्यताओं के अनुसार जौ को सोने के सामान मना गया है. आज के दिन जौ खरीदना भी सोना खरीदने के बराबर ही शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन जौ खरीदकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें और पूजा के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. इससे घर में सुख समृद्धि बढ़ती जाएगी.
कौड़िया
ऐसी मान्यता है की मां लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय हैं. अक्षय तृतीया पर कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर विधि-विधान से माँ लक्ष्मी जी की पूजा करें और फिर अगले दिन इन कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर धन रखने के स्थान पर रखने से शुभता बढ़ती है.
साबुत धनिये के बीज
शास्त्रों में साबुत धनिये को धन का प्रतीक माना जाता है मान्यता है की यदि अक्षय तृतीया के दिन साबुत धनिये की खरीददारी करने से धन में कई गुना अधिक वृद्धि होती है आज के दिन धनिये के बीज खरीदकर पूजास्थल पर रखे और अगले दिन इन्हे धन रखने के स्थान पर रखे इससे धनलाभ होता है.
हल्दी
Akshaya Tritiya 2022 मान्यता है की अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ होता है लेकिन शास्त्रों के अनुसार अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद सकते है तो हल्दी खरीद सकते है अक्षय तृतीया पर साबुत हल्दी की खरीदारी करने से माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
पानी का घड़ा
कहा जाता है की अक्षय तृतीया के दिन जल पात्र की खरीददारी और दान करने से विशेष पुण्य मिलता है। इस दिन सोने चाँदी के अलावा पानी मटका, घड़ा खरीदने से जीवन में सौभाग्य बढ़ता है वही अगरआप इस दिन घड़े या मटके का दान करते है तो यह और भी अधिक शुभ होता है.
चावल
ज्योतिष अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोने के अलावा चावल खरीदना भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है इस दिन थोड़े से चावल खरीदकर लाये और इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर माँ लक्ष्मी और भगवन विष्णु जी को तिलक कर इन चावलों को अर्पित करे दे अगले दिन इन्हे अपने धन रखने के स्थान पर रख दे इससे पूरे साल अप्पर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी.