गणेश चतुर्थी स्थापना मुहूर्त Ganesh Chaturthi Vrat Pooja Vidhi
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2024 Ganesh Chaturthi 2024
- साल 2024 में भाद्रपद गणेश जन्मोत्सव 7 सितम्बर शनिवारको मनाया जायेगा।
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 06 सितम्बर सायंकाल 03:01 मिनट |
- चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 07 सितम्बर सायंकाल 05:37 मिनट |
- गणेश स्थापना शुभ मुहूर्त – 7 सितंबर सुबह 11:02 मिनट से दोपहर 01:29 मिनट
- वर्जित चन्द्रदर्शन समय – 7 सितंबर सुबह 09:04 मिनट से रात्रि 09:07 मिनट|
गणेश चतुर्थी पूजा विधि Ganesh Chaturthi Vrat Puja Vidhi
गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें. गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत रखें. अब गणेश जी की प्रतिमा को गंगाजल छिड़ककर इस चौकी पर प्रतिमा स्थापित करे. अब उन्हें तिलक कर धूप-दीप, सिंदूर, पुष्प, दूर्वा अर्पित कर उनके उनके प्रिय मोदक या लड्डू का भोग लगाए. पूजा के समय “ॐ गणाधिपताय नमः” मंत्र का जाप करे. ऐसे ही 10 दिनों तक सुबह-शाम बप्पा की आराधना कर चतुर्दशी तिथि को विधिपूर्वक विसर्जन करना चाहिए.
गणेश चतुर्थी स्थापना महत्व Ganesh chaturthi puja samagri
शास्त्रों केअनुसार भाद्रपद मास की चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्थापना करने का बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से और उनकी प्रतिमा स्थापित करने से घर में खुशहाली और शांति बनी रहती है. जीवन में सुख-समृद्धि और सभी तरह के शुभ फल मिलते हैं.