गणेश जी को पूजा में क्या चढ़ाये ganesh Chaturthi Pooja Vidhi
Ganesh Chaturthi 2023 पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाई जाती है. इसे माघ विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. गणेश जयंती के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से करने पर भगवान गणेश जातक के सभी कष्ट और परेशानियां दूर करते हैं। इस बार माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 25 जनवरी के दिन है. ज्योतिष अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश जी से जुड़े उपाय करना बहुत ही शुभ माना गया है आज हम आपको साल 2023 माघ गणेश चतुर्थी या गणेश जयंती पूजाका शुभ मुहूर्त और पूजा में चढ़ाई जाने वाली कुछ खास चीजों के बारे में बताएँगे.
गणेश जयंती शुभ मुहूर्त 2023 Vinayak Chaturthi 2023
- साल 2023 में माघ शुक्ल गणेश जयंती व विनायक चतुर्थी का व्रत 25 जनवरी बुधवार को रखा जाएगा |
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 24 जनवरी सायंकाल 03:22 मिनट पर |
- चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 25 जनवरी दोपहर 12:34 मिनट पर |
- मध्याह्न पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 25 जनवरी प्रातःकाल 11:29 मिनट से दोपहर 12:34 मिनट तक
- वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 25 जनवरी प्रातःकाल 09:54 से रात्रि 09:55 मिनट|
- आइये जानते है इस दिन गणेश जी को पूजा में क्या चढ़ाना चाहिए.
हरी चीजें अर्पित कर दान करें
इस बार माघ मास की चतुर्थी बुधवार के दिन पड़ रही है ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी के मंदिर में हरी वस्तुए अर्पित कर इनका दान करना शुभ होता है। इसी दिन जरूरतमंद लोगों को हरे रंग के वस्त्र या अनाज दान करने से बुध ग्रह के दोष समाप्त होने लगते है जिससे कार्यो में आ रही बँधाये दूर होती है.
दूर्वा अर्पित करे
गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा अर्पित करना चाहिए. माना जाता है की गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय है. ऐसे में आज के शुभ दिन पर गणेश जी को दूर्वा कि 5 या 21 गांठें अर्पित करने से सभी तरह के सुख संपदा में वृद्धि होती है. शास्त्रों के अनुसार दूर्वा चढ़ाते समय गणेशजी के 11 मंत्रों का जाप करना शुभ होता है.
मोदक या लड्डू
धार्मिक कथाओ के अनुसार गणपति बप्पा को मोदक और लड्डू अत्यंत प्रिय है. मान्यता है की उनकी पूजा में उन्हें मोदक का भोग लगाने से वे जल्दी प्रसन्न होते है इसलिए भगवान गणेश के जन्मोत्सव के दिन पूजा के समय गणपती बाप्पा को मोदक का भोग लगाएं.
सिन्दूर अर्पित करे
पुराणिक कथाओ के अनुसार गणेशजी को सिन्दूर बहुत प्रिय है। सिंदूर मंगल का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है की गणपति जी को उनकी पूजा में सिन्दूर चढ़ाने से जातक को समस्त परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है इससे वे जल्दी ही प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं।
केले का जोड़ा चढ़ाये
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को दो केले नैवेद्य के रूप में अर्पित करना शुभ होता है. मान्यता है की पूजा के दौरान कभी भी भगवन को एक केला नहीं चढ़ाया जाता है. केले हमेशा जोड़े में ही चढ़ाना शुभ होता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
लाल फूल चढ़ाएं
शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को लाल रंग पसंद है. भगवान गणेश जी को चतुर्थी के दिन लाल फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर लाल फूल चढ़ाना संभव ना हो तो आप कोई और फूल गणेश जी को पूजा में अर्पित कर सकते है हालाँकि इस बात का खास ख्याल रखे की गणेश जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.