दिवाली की रात इन चीजों का दिखना होता है शुभ Diwali Vastu Tips

दीवाली शुभ संकेत Diwali Shubh Sanket Astrology tips

Diwali Vastu Tips

Diwali Vastu Tips कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है दिवाली पर सभी लोग धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करते है ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी लोक में अपने भक्तो के घर प्रवेश करती हैं इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनायी जाएगी. शकुनशास्त्र अनुसार दिवाली के दौरान मिलने वाले कुछ खास संकेत हैं जो हमारे भविष्य की घटनाओं के शुभ-अशुभ फलो के बारे में बताते है. आज हम आपको शकुनशास्त्र अनुसार दिवाली की रात दिखाई देने वाले कुछ ऐसेही संकेतो के बारे में बतायेगे जो माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत देते है. आइए जानते हैं वो ऐसे कौन से संकेत है जिन्हें दिवाली की रात दिखना या मिलना काफी शुभ माना जाता हैं।

उल्लू दिखना

शास्त्रों के अनुसार उल्लू को माता लक्ष्मी जी का वाहन माना जाता है वही शकुन शास्त्र की मानें तो दिवाली की रात उल्लू का दिखना बहुत शुभ होता है। मान्यता है कि यदि दिवाली की रात आपको उल्लू दिख जाय तो साल भर आपके घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है. उल्लू दिखना धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति का संकेत माना जाता है.

बिल्ली का दिखना

शकुन शास्त्र अनुसार वैसे तो आम दिनों में बिल्ली का घर आना शुभ नहीं माना जाता है लेकिन मान्यता है की अगर दिवाली की रात घर में या घर के आस-पास बिल्ली दिख जाय तो यह संकेत आपके घर में मां लक्ष्मी के आने का सूचक होता है। इससे जीवन में खुशहाली आती है.

छिपकली

छिपकली को महालक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। वैसे तो छिपकली घरो में कई बार देखने को मिल ही जाती है और ये अलग अलग तरह से शुभ अशुभ संकेत देती है लेकिन शकुन शास्त्र के अनुसार दिवाली की रात अगर आपको घर में छिपकली दिख जाय तो यह आपके घर में माँ लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती है भविष्य में आपको इसके काफी शुभ परिणाम मिलते है.

छछूंदर

Diwali Vastu Tips शकुन शास्त्र अनुसार दिवाली की रात घर में छुछुंदर का आना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है की जिसे भी दिवाली की रात छुछुंदर दिख जाय वो बहुत ही भाग्यशाली होता है मान्यता है कि इससे आर्थिक तंगी दूर होती है और परिवार के सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

गाय दिखना

शास्त्रों के अनुसार गाय पूजनीय है। दिवाली की रात गाय का दिखना शुभ संकेत देता है माना जाता है की जल्द ही मां लक्ष्मी आपके परिवार में प्रेम की वर्षा करने वाली है। साथ ही परिवार के लोगों में स्नेह बढ़ता है और घर की आर्थिक स्तिथि मजबूत होती है. दिवाली के दिन खासकर केसरियां रंग की गाय का दिखना समृद्धि का संकेत माना गया है।

error: