डार्क सर्कल के उपाय Home remedies for dark circle and wrinkles
Dark Circle Home Remedy किचन एक ऐसी जगह है जहाँ पर महिलाओं का अधिकतर समय व्यतीत होता है इसी किचन में बहुत सी ऐसी चीजे है जो हमारे बहुत काम की होती है आँखों के नीचे डार्क सर्कल और झुर्रिया का होना आम बात है आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे घरेलु टिप्स की जो डार्क सर्कल और झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है आइये जानते है ये घरेलु नुस्खे क्या है.
आलू
आलू में सबसे अधिक मात्रा में स्टार्च पाया जाता है इसमें फाइबर के साथ ही विटामिन A और विटामिन D की पर्याप्त मात्रा होती है माना जाता है की ये डार्क सर्कल दूर करने में भी असरदार है. आलू के रस में नींबू की कुछ बूंदे मिला लें. इस मिश्रण को रूई की सहायता से आंखों के नीचे लगाए कुछ ही दिनों में काले घेरे और झुर्रिया दूर होने लगेगी.
ठंडा दूध
दूध सेहत और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद है. इससे कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है माना जाता है की ठंडे दूध से न सिर्फ स्किन ग्लोइंग बनती है बल्कि डार्क सर्कल्स भी दूर होते हैं। एक कटोरी में ठंडा दूध ले और कॉटन बॉल की मदद से डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाए. 10 मिनट तक कॉटन को डार्क सर्कल पर रखे और फिर सादे पानी से आंखें धो लें।
टी-बैग
टी बैग्स हमें कई तरह से फायदा करता है इसमें एंटीऑक्सीडेंट और कई पोषक तत्वों की भरमार होती है जो आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स और झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में असरदार है. टी-बैग को कुछ देर के लिए फ्रिज में रखे जब ये ठंडे हो जाएं, तो इन्हें आंखों पर रखें। दिन में दो बार आजमाने पर फायदा मिलेगा.
संतरे के छिलके
संतरे में विटामिन C पाया जाता है विटामिन C इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ ही डार्क सर्कल में भी असरदार है संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पाउडर तैयार करे अब इसमें थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाये और काले घेरे पर लगाए काले घेरे की समस्या से निजाद मिलेगी.
बादाम का तेल
बादाम में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। माना जाता है की बादाम का तेल डार्क सर्कल्स और झुर्रियों पर लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करने पर आँखों के काले घेरे और झुर्रिया कम होने लगती है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
हेल्दी डाइट लें
माना जाता है की जैसी डाइट हम लेते हैं उसका असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है. आंखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियों से बचे रहने के लिये हमेशा संतुलित व पौष्टिक आहार का सेवन करें. साथ ही आंखों के आसपास की त्वचा को मसलें नहीं. इससे आंखों के किनारे की त्वचा ढीली पड़ने लगती है.
टमाटर
टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है इसमें लाइकोपिन पाया जाता है जो आँखों के नीचे के काले घेरे के लिए बहुत असरदार माना जाता है. एक कटोरी में टमाटर का रस निकाल ले अब इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर इसे डार्क सर्कल पर लगाने से फायदा होता है.
खीरा
खीरा सुंदरता को निखारने के साथ ही आँखो के नीचे के काले धब्बे को भी कम करने मे उपयोगी है। खीरे मे पानी की मात्रा अधिक होती है जो पानी की कमी को पूरा कर आँखो के नीचे के धब्बे हटाने मे मदद करता है। खीरे के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाने से झुर्रियों और डार्क सर्कल मे कमी आती है.
चाय का पानी
माना जाता है की चाय त्वचा पर निखार लाने का एक जबरदस्त घरेलु नुस्खा है इसका इस्तेमाल चेहरे की झुर्रिया और आँखो के नीचे के काले धब्बे कम करने के लिए किया जाता है चायपत्ती को पानी मे डाल कर उबाल लें फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें अब रुई की मदद से आँखो के नीचे लगाएं इस उपाय से डार्क सर्कल दूर होने लगेंगे.
शहद
शहद में कई औषधीय और मॉइश्चराइजेशन का गुण होता है. ये सेहत और सुंदरता को निखारने के लिए बहुत काम आता है एक अच्छा स्किन टोनर और क्लींजर भी है. आँखो के नीचे काले धब्बो पर शहद लगाने के बाद ठंडे पानी से आँखो को धो लें। धीरे धीरे काले घेरे कम होने लगेंगे.