चंद्रग्रहण कब लगेगा First Lunar Eclipse 2025 Date
चंद्रग्रहण कब लगता है Lunar Eclipse 2025
ज्योतिष अनुसार जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तब चंद्र ग्रहण लगता है। वैज्ञानिक नजरिए से ग्रहण एक खगोलीय घटना मात्र होता है, लेकिन धार्मिक दृष्टि से ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण होता है. चंद्र ग्रहण को चंद्रमा में ग्रहण लगने के रूप में जाना जाता है।
साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा First Lunar Eclipse 2025
ज्योतिष अनुसार साल का पहला चंद्रग्रहण मार्च के महीने में लगेगा. यह ग्रहण 14 मार्च 2025 को लगेगा. चंद्रग्रहण फाल्गुन पूर्णिमा पर लगेगा इसी दिन रंगवाली होली भी मनाई जाएगी. भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण 14 मार्च शुक्रवार की सुबह 09:29 मिनट से दोपहर 03:29 मिनट पर समाप्त होगा| चंद्रग्रहण का परमग्रास दोपहर 12:29 मिनट पर होगा|
चंद्रग्रहण सूतक का समय Chandra Grahan Time
चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले लगता है| ज्योतिष अनुसार 14 मार्च को लगने वाले चंद्रग्रहण का सूतक भारत में नहीं लगेगा क्योकि जिस समय यह चंद्रग्रहण लग रहा है उस समय भारत में प्रातःकाल का समय रहेगा जिस कारण भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा. इसलिए सूतक भी मान्य नहीं होगा |
चंद्रग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Lunar Eclipse 2025
ज्योतिष अनुसार साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका, कनाडा, पूर्वी एशिया, अंटार्कटिका, अमेरिका और दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप में देखा जायेगा. इस चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा का रंग लाल हो जाएगा, जिसे ब्लड मून कहा जाएगा.