ओपन पोर्स हटाने के उपाय Open Pores on Face Home Remedy
Open Pores Home Remedies चेहरे पर जो रोम छिद्र उभर आते हैं उन्हें आमतौर पर ओपन पोर्स कहा जाता है, ये हल्के गहरे गड्ढे की तरह दिखाई देते है जो चेहरे की ख़ूबसूरती को कम कर देते है. इनसे चेहरे का टेक्सचर तो बिगड़ता ही है, साथ ही दिखने में भी ये अच्छे नहीं लगते. ये ज्यादातर गालों और नाक के पास होते हैं. ओपन पोर्स के पीछे कई वजहें होती हैं जैसे- जेनेटिक्स, तनाव, अनहेल्दी लाइफस्टाइल आदि| यह समस्या ऑयली स्किन पर अधिक देखने को मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसी होम रेमेडीज बताने जा रहे है जिनसे चेहरे पर पड़ने वाले रोम छिद्रों को कम करने में मदद मिलती है. आइये जानते है ये घरेलु उपाय क्या है.
शहद और नीबू फेस पैक
त्वचा की समस्याओं जैसे मुंहासे, खुले रोमछिद्र से छुटकारा दिलाने में निम्बू और शहद फायदेमंद होता है नींबू के एसिडिक गुण पोर्स को गहराई से साफ़ करते हैं। एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नीबू का रस और एक चुटकी चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण से अपने चेहरे पर मसाज करें. इसे 5 मिनट लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. ध्यान रखे कि चेहरा धोने के बाद चहरे को रगड़कर ना पोंछे. हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करने पर ये रोम छिद्रों को छोटा करने में मदद करता है.
पपीता फेस पैक
पपीता खुले और बड़े रोम छिद्रों को कम करने में बहुत फायदेमंद है। इसमें पोटैशियम होता है, जो स्किन को हाइड्रेट करने, बढ़ती उम्र के असर को भी कम करने और स्किन में कोलैजन के निर्माण को बढ़ाने में मदद करता है। जिससे स्किन मुलायम, और बड़े रोम छिद्र कम होने लगते हैं। एक पपीता को अच्छी तरह से काट कर पीस लें। अब इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच कच्चा दूध मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा साफ कर लें।
बर्फ (आइस क्यूब)
बर्फ के टुकड़े त्वचा को साफ करने में काफी मददगार होते है. चेहरा साफ करने के बाद बर्फ के टुकड़ों को एक साफ कॉटन के कपड़े में लपेटकर खुले रोमछिद्रों वाली जगह पर कुछ सेकेंड के लिए लगाएं. ये खुले छिद्रों यानि ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करता है कुछ दिनों तक रोजाना इस्तेमाल करने पर इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते है.
टमाटर
Open Pores Home Remedies टमाटर त्वचा के लिए हीलिंग का काम करता है. ये त्वचा पर तेल के निर्माण को रोकता हैं साथ ही खुले और बड़े रोम छिद्रों को कम करने के लिए स्किन में कसाव लाने का काम करते हैं। 1 टमाटर को काटकर उसका रस निकाल लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो टमाटर का गूदा निकलकर इसमें शहद मिलाकर इसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते है इससे चेहरे के खुले रोम छिद्र कम होने के साथ ही चेहरा ब्लीच और ग्लो करने लगता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
बेसन
बेसन स्किन की गंदगी को दूर कर रोम छिद्रों को बंद करता है। रोज़ाना बेसन के इस्तेमाल से आसानी से डेड सेल्स को दूर किया जा सकता है। 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा पानी मिलाएं. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज़ करें। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को वाश कर ले.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी खुले रोमछिद्रों को कम करने में काफी मददगार है। ये खुले रोमछिद्रों से तेल और गंदगी को सोखने में कारगर मानी जाती है. साथ ही, स्किन के डेड सेल्स को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने से आपके पोर्स टाइट होने लगते हैं।
ग्रीन टी क्यूब
ग्रीन टी क्यूब स्किन के ओपन पोर्स को बंद करने में बेहद कारगर मानी जाती है 2 कप पानी में ग्रीन-टी बैग्स डालकर चाय तैयार करें। अब इसे ठंडा करने के लिए रख दे जब ये ठंडा हो जाय तो इस चाय को आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दे. रोजाना ग्रीन टी क्यूब को चहरे पर लगाए इस घरेलू उपाय से जल्द ही आपको ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा मिलता है.