चैत्र नवरात्रि 2024 इस बार घोड़े पर सवार आएंगी माँ दुर्गा Chaitra Navratri 2024

चैत्र नवरात्रि उपाय Chaitra Navratri Puja Vidhi  

Chaitra Navratri 2024Chaitra Navratri 2024 सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। यूँ तो साल में 4 बार नवरात्री आती है लेकिन साल में आने वाली चैत्र और शारदीय नवरात्रि मुख्य रूप से मनाई जाती हैं। इन नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए ये नौ दिन सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं। नवरात्रि की पूजा में शुभ मुहूर्त का जितना महत्व है, उतना ही महत्व माँ की सवारी का भी होता है. आइये जानते हैं चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त, इस साल माता रानी किस वाहन पर सवार होकर आएंगी और साथ ही जानते हैं नवरात्रो में माँ को चढ़ाई जाने वाली कुछ विशेष चीजे क्या है.

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 2024 Chaitra Navratri 2024 Muhurat

  1. साल 2024 में चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल मंगलवार से शुरू होकर 17 अप्रैल बुधवार तक चलेगा|
  2. प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 8 अप्रैल प्रातःकाल 11:50 मिनट|
  3. प्रतिपदा तिथि समाप्त – 9 अप्रैल रात्रि 08:30 मिनट|
  4. कलश स्थापना शुभ मुहूर्त होगा – 9 अप्रैल प्रातःकाल 06:01 मिनट से प्रातःकाल 10:14 मिनट तक|
  5. कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त – 9 अप्रैल प्रातःकाल 11:57 मिनट से दोपहर 12:48 मिनट तक|

इस बार क्या है माता का वाहन Chaitra Navratri 2024

शास्त्रों के अनुसार वैसे तो मां दुर्गा सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि के पावन दिनों में मां की सवारी नवरात्रि प्रारंभ होने वाले दिन पर निर्भर होती है। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल मंगलवार से शुरू हो रही है। जब मंगलवार से नवरात्रि शुरू होती है तो माता का आगमन घोड़े पर होता है। ऐसे में इस साल माँ दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएँगी.

माँ दुर्गा को चढ़ाये ये खास चीजे Chaitra Navratri 2024

  1. शास्त्रों में नवरात्री के दिन बेहद पवित्र और माँ को प्रसन्न करने वाले माने गए है नवरात्री के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए और कुछ खास चीजे माँ को चढ़ानी चाहिए.
  2. नवरात्रि केदौरान पूजा में माँ को लाल चुनरी, लाल, पीले फूल चढ़ाना शुभ होता है.
  3. पौराणिक कथाओ के अनुसार नवरात्रि में मा दुर्गा को शमी पत्र चढाने पर कार्यो में सफलता मिलती है.
  4. मान्यता है की नवरात्रो के दौरान देवी की पूजा में हमेशा लाल चंदन और रोली का प्रयोग करना चाहिए.
  5. नवरात्रि पूजन सामग्री में अक्षत को प्रमुख सामग्री में से एक माना जाता है. नवरात्र पूजन में अक्षत के प्रयोग में यह सावधानी बरतनी चाहिए कि चावल के दाने टूटे नहीं होने चाहिए.
  6. दुर्गा माँ को प्रसन्न करने के लिए 16 श्रृंगार की सामग्री, पान, सुपारी और लौंग अर्पित करने से भक्तो की मनोकामना पूरी होती है.
error: