बुद्ध पूर्णिमा 2025 में कब है Buddha Poornima 2025 Date Time

बुद्ध पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2025 Buddha Poornima Puja Vidhi 2025

Buddha Poornima 2025 Date TimeBuddha Poornima 2025 Date Time शास्त्रों के अनुसार वैशाख महीने में आने वाली पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहते है. मान्यता अनुसार इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म भी हुआ था. ज्योतिष अनुसार, पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. इस दिन किया गया गंगा स्नान और दान पुण्य शुभ फल प्रदान करता है. वैसाख मास की पूर्णिमा के दिन व्रत उपवास कर भगवान विष्णु, माँ लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा से मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है साल 2025 में बुद्ध पूर्णिमा कब है, दिन व तारीख, महत्व, पूजा मुहूर्त, पूर्णिमा तिथि कब से कब तक और इसकी पूजा विधि क्या है.

बुद्ध पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2025 Vaishakh Buddha Poornima 2025 Shubh Muhurat

  1. साल 2025 में वैसाख बुद्ध पूर्णिमा 12 मई सोमवार को मनाई जाएगी|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – 11 मई रात्रि 08:01 मिनट|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त – 12 मई रात्रि 10:25 मिनट|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रात:काल 11:51 मिनट से दोपहर 12:45 मिनट|
  5. चंद्रोदय का समय – शाम 06:57 मिनट|

बुद्ध पूर्णिमा पूजा विधि Vaishakh Purnima puja vidhi

शास्त्रों के अनुसार बुध पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद घर के मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर उनका पूजन करें। पूजा में भगवान् विष्णु की प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक कराये और तुलसी पत्र अर्पित करे. इसके बाद बुध पूर्णिमा व्रत कथा, मंत्र जाप और आरती करे. आज के दिन घर के प्रवेश द्वार पर भी हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाये. रात्रि में चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को जल अर्पित करे.

बुद्ध पूर्णिमा का महत्व Buddh Purnima Mahatva

शास्त्रों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह बुद्ध के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को याद दिलाता है. यह दिन सनातन और बौद्ध धर्म के लोगो के लिए बेहद ख़ास होता है. वैसाख पूर्णिमा के दिन भगवान् विष्णु और गौतम बुद्ध की पूजा के साथ ही चंद्रदर्शन करना भी बहुत शुभ होता है. इससे कुंडली में चन्द्रमा की स्तिथि मजबूत होती है.

error: