अक्षय तृतीया 2025 कितनी तारीख को है Akshaya Tritiya 2025 Date

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2025

Akshaya Tritiya 2025 DateAkshaya Tritiya 2025 Date हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. यह दिन अभूझ मुहूर्त होता है  इस दिन कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त निकाले किये जा सकते है. इस दिन भगवान विष्णु के अवतार परशुराम और हयग्रीव का जन्म भी हुआ था. आइये जानते है साल 2025 में अक्षय तृतीया कब है, सोना – चाँदी खरीदने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और अक्षय तृतीया का महत्व क्या है|

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2025 Akshaya Tritiya Muhurat 2025

  1. साल 2025 में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि प्रारंभ – 29 अप्रैल सायंकाल 05:31 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त – 30 अप्रैल सायंकाल 02:12 मिनट पर|
  4. पूजा का मुहूर्त– 30 अप्रैल प्रातःकाल 05:41 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  5. सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – सुबह 05:33 मिनट से रात्रि 02:50 मिनट पर|

अक्षय तृतीया पूजन विधि Akshaya Tritiya Pooja Vidhi 2025

अक्षय तृतीया के दिन प्रातः स्नान के बाद पूजास्थल में माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। अब विधिवत पूजा करे. भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल और तुलसी पत्र चढ़ाएं। वहीं मां लक्ष्मी को कमल या गुलाब के फूल चढ़ाएं। इसके साथ भोग में सत्तू, ककड़ी, भीगे चने की दाल अर्पित करें और मिठाई का भोग लगाए. अंत में लक्ष्मी चालीसा का पाठ, विष्णु मंत्रो का जाप कर आरती करे. पूजा के बाद ब्राह्मणों और जरूरतमंदो को भोजन व दान करना शुभ होता है.

अक्षय तृतीया महत्व Akshaya Tritiya Mahatva

शास्त्रों के अनुसार अक्षय अर्थात जिसका कभी क्षय नहीं हो. माना जाता है कि इस दिन जो भी पुण्य अर्जित किए जाते हैं उनका कभी क्षय नहीं होता है. इसी कारण इस दिन शुभ कार्यों का आरंभ करने का विशेष महत्व है. इस दिन किये शुभ कार्य का फल भी शुभदायक होता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का भी खास महत्व है कहा जाता है इस दिन सोना खरीदने से भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

error: