कजरी तीज 2025 Kajari Teej 2025 Date Time

कजरी तीज पूजा विधि Teej Puja Vidhi

 Kajari Teej 2025 Date Time कजरी तीज का पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है इस दिन सुहागन महिलाये अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती है और भगवान् शिव व माता गौरी का पूजन करती है. हिन्दू धर्म में तीज व्रत बेहद खास माना जाता है. ज्योतिष अनुसार इस साल कजरी तीज कई शुभ योगो में आने से बेहद खास होगी. आइये जानते है 2025 में कजरी तीज किस तारीख को है, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन बन रहे शुभ योग क्या है|

कजरी तीज शुभ मुहूर्त 2025 Kajari Teej Muhurat 2025

  1. साल 2025 में कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा|
  2. तृतीया तिथि शुरू – 11 अगस्त प्रातःकाल 10:33 मिनट |
  3. तृतीया तिथि समाप्त – 12 अगस्त प्रातःकाल 08:40 मिनट |
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 11:59 मिनट से प्रातःकाल 12:52 मिनट|
  5. गोधूलि मुहूर्त -सायंकाल 07:03 मिनट से रात्रि 07:25 मिनट

कजरी तीज शुभ योग 2025 Kajari Teej Shubh Yog

साल 2025 में इस बार कजरी तीज पर सर्वार्थ सिद्धि योग, सुकर्मा योग और शिववास योग जैसे अत्यंत ही शुभ योगो का संयोग बन रहा हैं। ये सभी योग किसी भी पूजा या व्रत को सफल बनाने वाले होते है। शिववास योग में भगवान शिव की आराधना विशेष फलदायी मानी जाती है।

कजरी तीज पूजा विधि Kajari Teej Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार कजरी तीज के दिन प्रातः स्नान कर व्रत का संकल्प लेकर तालाब जैसी आकृति बनाकर उसके पास नीम की टहनी लगाकर पूजा करे पूजा की चौकी पर शिव-पार्वती और नीमड़ी माता की प्रतिमा स्थापित कर श्रृंगार करे. अब बनायीं गयी तालाब पर कच्चा दूध और जल चढ़कर दीप जलाये और सभी पूजन सामग्री अर्पित करे जो भी चीजें आपने अर्पित की हैं, उसका प्रतिबिंब तालाब के दूध और जल में देखकर चन्द्रमा को अर्घ्य दे और अगले दिन व्रत का पारण करे.

error: