सपने में शारीरिक अंग देखना
Body Parts Dream Meaning
आमतौर पर सपने हमारे बीते हुए कल या आने वाले कल से जुड़े होते है. रोज़मर्रा की ज़िंदगी में अक्सर इंसान को बहुत सी इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं। यही इच्छाएं हमें अक्सर सपने के रूप में दिखती हैं। यदि आपको सपने में शारीरिक अंग दिखाई देते है तो क्या होता है आइये जानते है ऐसे सपनो के बारे में जिनमे शारीरिक अंग दिखाई देते है.
हिंदू ज्योतिष के अनुसार सपने में कटा सिर देखना – आने वाले समय में किसी परेशानी का इशारा करता है।
खुद के कटे हाथ देखना – किसी निकट परिजन की मृत्यु
सपने में दांत गिरता हुआ देखना – भाई या बहन पर आने वाले संकट की तरफ इशारा करता है। इसे दुख एवं झंझट लाने वाला सपना समझा जाता है।
सपने में नाखून काटते हुए देखना – रोग से मुक्ति का संकेत समझा जाता है ।
सपने में हड्डियां देखना – डूबे धन की प्राप्ति का योग बताता है।
सपने में अंग कटते हुए दिखाई देने पर – संतान- प्राप्ति तथा जातक व उसकी संतान के लिए लाभकारी होता है।
प्रश्न – अगर मैं सपने में कटा सिर देखुँ तो इसका क्या मतलब है?
उत्तर – सपने में कटा सिर देखने का मतलब है किसी परेशानी का इशारा.
Question – What is the meaning of my dream if I see Head chopped?
Answer- If you see Head chopped in your dream it means any hint of trouble.
प्रश्न – अगर मैं सपने में खुद के कटे हाथ देखुँ तो इसका क्या मतलब है?
उत्तर – सपने में खुद के कटे हाथ देखने का मतलब है किसी निकट परिजन की मृत्यु.
Question – What is the meaning of my dream if I see Own severed hand?
Answer- If you see Own severed hand in your dream it means the death of a close family member.
प्रश्न – अगर मैं सपने में दांत गिरता हुआ देखुँ तो इसका क्या मतलब है?
उत्तर – सपने में दांत गिरता हुआ देखने का मतलब भाई या बहन पर आने वाले संकट की तरफ इशारा करता है।
Question – What is the meaning of my dream if I see Teeth falling?
Answer- If you see Teeth falling in your dream it mean Brother or sister of the crisis indicates.
प्रश्न – अगर मैं सपने में नाखून काटते हुए देखुँ तो इसका क्या मतलब है?
उत्तर – सपने में नाखून काटते हुए देखने का मतलब है रोग से मुक्ति.
Question – What is the meaning of my dream if I see Nail cutting?
Answer- If you see Nail cutting in your dream it means Freedom from disease.
प्रश्न – अगर मैं सपने में हड्डियां देखुँ तो इसका क्या मतलब है?
उत्तर – सपने में हड्डियां देखने का मतलब है डूबे धन की प्राप्ति.
Question – What is the meaning of my dream if I see Bones?
Answer- If you see Bones in your dream it means Immersed receipt of funds.
प्रश्न – अगर मैं सपने में अंग कटते हुए देखुँ तो इसका क्या मतलब है?
उत्तर – सपने में अंग कटते हुए देखने का मतलब है संतान- प्राप्ति तथा जातक व उसकी संतान के लिए लाभकारी.
Question – What is the meaning of my dream if I see Limb cuttings?
Answer- If you see Limb cuttings in your dream it means The native and his progeny and beneficial for children.