विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त 2024 Vishwakarma Puja Vidhi 2024
Vishwakarma Puja Date Time 2024 शास्त्रों में विश्वकर्मा पूजा का बेहद खास महत्व बताया गया है। ये पूजा सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के पुत्र भगवान विश्वकर्मा को समर्पित होता है। पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन मास में कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है भगवान विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला वास्तुकार भी माना जाता है मान्यता है की आश्विन मास में कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था. इस दिन कारखानों और फैक्ट्रियों में औजारों की पूजा करना शुभ होता है. आइये जानते है साल 2024 में विश्वकर्मा पूजा कितनी तारीख को की जाएगी, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का क्या महत्व है.
विश्वकर्मा पूजा 2024 तिथि व शुभ मुहूर्त Vishwakarma Puja Shubh Muhurat 2024
- साल 2024 में विश्वकर्मा पूजा 16 सितम्बर सोमवार को की जायेगी|
- कन्या संक्रांति का क्षण होगा – 16 सितम्बर सायंकाल 07:53 मिनट पर|
- अभिजित मुहूर्त होगा – प्रातःकाल 11:51 मिनट से दोपहर 12:40 मिनट |
विश्वकर्मा पूजा विधि Vishwakarma Pooja Vidhi
विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रातःकाल स्नान कर भगवान विश्वकर्मा जी का ध्यान करते हुए पूजा का संकल्प ले. कार्यस्थल पर रखे औजारों व मशीन आदि की साफ़-सफाई करे. पूजास्थल पर विश्वकर्मा जी की तस्वीर स्थापित कर उन्हें साबुत चावल, फल- फूल, रोली, सुपारी, धूप, दीपक, रक्षा सूत्र, दही, मिठाई अर्पित करे. मशीनी व औज़ारो की पूजा करे. इसके बाद भगवान विश्वकर्मा जी के मंत्र “ऊं विश्वकर्मणे नमः” का जाप करें और श्री विश्वकर्मा चालीसा पड़ें। अंत में भोग और आरती कर प्रसाद वितरण करे.
विश्वकर्मा पूजा का महत्व Vishwakarma Importance
सनातन धर्म में विश्वकर्मा पूजा का खास महत्व है। मान्यता है की भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में तरक्की होती है और निर्माण कार्य में आने वाली सभी समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही इस दिन भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा से मनोकामना पूरी होती है.