विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त 2025 Vishwakarma Puja Vidhi 2025
विश्वकर्मा पूजा 2025 तिथि व शुभ मुहूर्त Vishwakarma Puja Shubh Muhurat 2025
- साल 2025 में विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर को की जायेगी|
- इस दिन सूर्य देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे|
- कन्या संक्रांति का क्षण – प्रातःकाल 01:55 मिनट |
- विजय मुहूर्त – दोपहर 02:18 मिनट से दोपहर 03:07 मिनट|
विश्वकर्मा पूजा विधि Vishwakarma Pooja Vidhi
शास्त्रों की माने तो विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रातःकाल स्नान कर भगवान विश्वकर्मा जी का ध्यान करे और पूजा का संकल्प ले. पूजास्थल पर विश्वकर्मा जी की तस्वीर स्थापित कर उन्हें साबुत चावल, फल- फूल, रोली, सुपारी, धूप, दीपक, रक्षा सूत्र, दही, मिठाई अर्पित करे. मशीनी व औज़ारो की पूजा करे. इसके बाद भगवान विश्वकर्मा जी के मंत्र “ऊं विश्वकर्मणे नमः” का जाप करें और श्री विश्वकर्मा चालीसा पड़ें। अंत में भोग और आरती कर प्रसाद वितरण करे.
विश्वकर्मा पूजा का महत्व Vishwakarma Importance
विश्वकर्मा पूजा का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। यह त्योहार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है, जिन्हें देवताओं का वास्तुकार और दुनिया का पहला इंजीनियर भी माना जाता है। इस दिन,कार्यो में सफलता और समृद्धि के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है की भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में तरक्की और निर्माण कार्य में आने वाली सभी समस्या से छुटकारा मिलता है।