शारदीय नवरात्रि कब है 2025 | Shardiya Navratri Kab Shuru Hai   

शारदीय नवरात्रि अष्टमी नवमी तिथियां Navratri Durga Puja Kalash Sthapana 2025

पंचांग के अनुसार हर साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है. नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना का उत्सव है। नवरात्रि का पर्व पूरे 9 दिनों तक चलता है इस 9 दिनों में माँ के 9 अलग-अलग रुपों का पूजन होता है. नवरात्री की अष्टमी-नवमी तिथियों पर कन्या पूजन के बाद दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है आइये जानते है साल 2025 में शारदीय नवरात्रि कब से कब तक है, कलश स्थापना मुहूर्त, पूजा विधि, अष्टमी नवमी और दशहरा कब मनाया जायेगा|

शारदीय नवरात्री शुभ मुहूर्त 2025 Shardiya Navratri 2025 Muhurat

  1. साल 2025 में शारदीय नवरात्रि का पर्व 22 सितम्बर सोमवार से शुरू होगा|
  2. प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 22 सितम्बर प्रातःकाल 01:23 मिनट
  3. प्रतिपदा तिथि समाप्त – 23 सितम्बर प्रातःकाल 02:55 मिनट
  4. घटस्थापना मुहूर्त – 22 सितम्बर प्रातःकाल 06:09 मिनट से दोपहर 08:06 मिनट
  5. घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – प्रातःकाल 11:49 मिनट से दोपहर 12:38 मिनट
  6. दुर्गा अष्टमी – 30 सितंबर मंगलवार
  7. दुर्गा नवमी – 1 अक्टूबर बुधवार
  8. नवरात्रि पारणा, दशहरा – 2 अक्टूबर गुरुवार

कलश स्थापना विधि Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapana

नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि में कलश या घट स्थापना करने की मान्यता है. शास्त्रों के अनुसार कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए. नवरात्रि के पहले दिन प्रातःकाल स्नान के बाद पूजास्थल पर कलश या घट स्थापना करे. कलश स्थापना से पहले एक पात्र में साफ़ मिट्टी भरकर उसमे सप्त धान्य बौ ले. अब इस पर जल से भरा कलश रखे. कलश में रोली से स्वस्तिक बना ले. कलश के ऊपरी भाग में कलावा बाँध ले. अब कलश में अशोक या आम के पत्ते, हल्दी की गांठ, सिक्का, सुपारी व दूब डाल दे. इसके बाद एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर स्थापित कर दें. इस तरह घटस्थापना के बाद विधिवत माता शैलपुत्री की पूजा करे.

error: