नवरात्री देवी दुर्गा को प्रसन्न के उपाय Navratri Durga Puja Upay
Shardiya Navratri 2025 Dates पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है और दशमी को विसर्जन किया जाता है. साल 2025 में शारदीय नवरात्रि का पर्व 22 सितम्बर सोमवार से शुरू हो रहा है. कई बार तिथियों के उतार चढ़ाव के कारण नवरात्री कम या ज्यादा हो सकती है शास्त्रों में 9 दिनों की नवरात्रि शुभ मानी जाती है आइये जानते है इस बार साल 2025 में शारदीय नवरात्रि कितने दिनों की है, अष्टमी, नवमी, दशहरा संपूर्ण तिथियां, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और नवरात्री संपूर्ण तिथियां क्या है|
शारदीय नवरात्रि कितने दिन की Shardiya Navratri 2025
इस साल शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर से हो रहा है और इसका समापन 2 अक्टूबर को विजयादशी दशहरे और दुर्गा विसर्जन के साथ किया जायेगा| इस तरह इस साल शारदीय नवरात्रि पूरे 10 दिनों की होंगी. पंचांग के अनुसार इस साल 24 और 25 दोनों दिन तृतीया तिथि रहने वाली है, जिसकी वजह से इस साल की नवरात्रि 10 दिनों तक चलने वाली है.
शारदीय नवरात्रि तिथियां Shardiya Navratri Dates 2025
- 22 सितंबर प्रतिपदा तिथि घटस्थापना, मां शैलपुत्री
- 23 सितंबर द्वितीया मां ब्रह्मचारिणी
- 24 सितंबर तृतीया मां चन्द्रघण्टा
- 25 सितंबर तृतीया मां चन्द्रघण्टा
- 26 सितंबर चतुर्थी मां कूष्माण्डा
- 27 सितंबर पंचमी मां स्कंदमाता
- 28 सितंबर षष्ठी मां कात्यायनी
- 29 सितंबर सप्तमी मां कालरात्रि
- 30 सितंबर अष्टमी महाष्टमी, मां महागौरी, कन्या पूजा
- 1 अक्टूबर नवमी महानवमी, मां सिद्धिदात्री,
- 2 अक्टूबर विजयादशमी, दशहरा, नवरात्रि पारण, दुर्गा विसर्जन
कलश स्थापना शुभ मुहूर्त 2025 Shardiya Navratri 2025 Muhurat
- प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 22 सितम्बर प्रातःकाल 01:23 मिनट
- प्रतिपदा तिथि समाप्त – 23 सितम्बर प्रातःकाल 02:55 मिनट
- घटस्थापना मुहूर्त – प्रातःकाल 06:09 मिनट से प्रातःकाल 08:06 मिनट
- अभिजित मुहूर्त – प्रातःकाल 11:49 मिनट से दोपहर 12:38 मिनट