नवरात्री शुभ मुहूर्त 2023 Navratri Durga Puja Muhurat 2023
Shardiya Navratri 2023 Start Date Time आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू होते है. नवरात्री के दौरान घटस्थापना कर माँ दुर्गा के नौ रूपों का पूजन किया जाता है. मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने से साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिष अनुसार हर बार की तरह इस बार भी नवरात्री की प्रतिपदा तिथि को लेकर लोगो में कन्फ्यूजन बना हुआ है आइये जानते है साल 2023 में नवरात्री कब से सुरु हो रहे नवरात्री व्रत की संपूर्ण तिथियां, कलश स्थापना तिथि व शुभ मुहूर्त और नवरात्री के दौरान ध्यान रखी जाने वाली बाते क्या है|
शारदीय नवरात्री कलश या घटस्थापना मुहूर्त 2023 Shardiya Navratri 2023 Muhurat
- साल 2023 में शारदीय नवरात्रि की शुरुवात 15 अक्टूबर रविवार से हो रही है
- प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 14 अक्टूबर रात्रि 11:24 मिनट पर
- प्रतिपदा तिथि समाप्त – 16 अक्टूबर प्रातःकाल 12:32 मिनट पर
- घटस्थापना मुहूर्त – 15 अक्टूबर प्रातः 06:30 मिनट से प्रातः 08: 47 मिनट तक
- घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – 15 अक्टूबर प्रातःकाल 11:44 मिनट से दोपहर 12:30 मिनट पर
शारदीय नवरात्री संपूर्ण व्रत तिथियां Shardiya Navratri Dates 2023
- 15 अक्टूबर – मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि
- 16 अक्टूबर – मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीया तिथि
- 17 अक्टूबर – मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि
- 18 अक्टूबर – मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि
- 19 अक्टूबर – मां स्कंदमाता (पांचवा दिन) पंचमी तिथि
- 20 अक्टूबर – मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि
- 21 अक्टूबर – मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि
- 22 अक्टूबर – मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी
- 23 अक्टूबर – महानवमी, (नौवां दिन) शरद नवरात्र व्रत पारण
- 24 अक्टूबर – मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशमी तिथि (दशहरा)
कलश स्थापना विधि Shardiya Navratri 2023 Kalash Sthapana
नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि में कलश या घटस्थापना की जाती है. इस दिन साधक को सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प कर शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करनी चाहिए. कलश स्थापना के लिए मिट्टी के बर्तन में सप्त धान्य बोकर इसके उप्पर जल से भरा कलश रखना चाहिए। कलश में रोली से स्वस्तिक बनाये और कलावा बांधे। कलश में अशोक या आम के पत्ते रखकर कलश में सिक्का, दूब, सुपारी डाल दे. इसके बाद एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर स्थापित कर दें और नौ दिनों तक मा की विधिवत आराधना करे.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
शारदीय नवरत्रि नियम Shardiya Navratri niyam
- मान्यता है की नवरात्रि के दौरान घर का माहौल सकारात्मक रहना चाहिए।
- वास्तु अनुसार घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति या टूटी हुई प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए इससे नकारात्मकता बढ़ती है. ऐसे में खंडित मूर्ति या तस्वीर को नवरात्री से पहले बदल ले.
- घर में बेकार या खराब पड़ा सामान तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए।
- शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में सात्विक भोजन बनाये। ऐसे में इस दौरान लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- पूजा की सामग्री एक दिन पूर्व ही जुटा ले.
- नवरात्री के दौरान नाखून, बाल और दाढ़ी-मूछ नहीं बनवानी चाहिए.