सावन सोमवार व्रत पूजा विधि Sawan Somwar Puja Vidhi
Sawan Somwar 2024 Start Date Time सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होने के साथ ही उनका सबसे प्रिय माह भी है सावन में भक्तजन अपनी किसी भी मनोकामना की पूर्ति के लिए भगवान शिव की उपासना करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। मान्यता है की सावन में जो भक्त श्रद्धा भाव से शिव पूजा एवं शिवलिंग का जल व दूध का अभिषेक करते है उन्हें समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। कुंवारी कन्याओ को मनचाहे वर की प्राप्ति तो वही सुहागन महिलाओ को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार बहुत खास होते है आइये जानते है सावन 2024 कब से शुरू है, सावन सोमवार पूजा विधि, नियम और व्रत के दौरान क्या खाये क्या नहीं|
सावन सोमवार तिथियां 2024 Sawan kab se Hai 2024
- साल 2024 में सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा
- 22 जुलाई पहला सावन सोमवार व्रत
- 29 जुलाई दूसरा सावन सोमवार व्रत
- 5 अगस्त तीसरा सावन सोमवार व्रत
- 12 अगस्त चौथा सावन सोमवार व्रत
- 19 अगस्त पांचवा सवव सोमवार व्रत
सावन सोमवार व्रत विधि Sawan Somwar Pujan Vidhi
सावन के सोमवार शिव पूजा के लिए बेहद शुभ होते है. प्रत्येक सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करे. शिव परिवार की धूप, दीप, नेवैद्य, फल और फूलों से पूजा करके सारा दिन उपवास करें। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर उनका दूध से अभिषेक करें और उन्हें मीठेका भोग लगाए. इसके बाद सावन सोमवार व्रत कथा पढ़े या सुनें। अगले दिन भगवान शिव के पूजन के बाद दान आदि देकर व्रत का पारण करें। अपने किए गए संकल्प के अनुसार व्रत करके विधिवत उद्यापन करना चाहिए। इस प्रकार सावन सोमवार व्रत पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
सावन सोमवार व्रत के नियम Sawan Somwar Niyam
- धार्मिक मान्यता अनुसार किसी भी व्रत का पूर्ण फल तभी मिलता है जब विधिवत नियमो का पालन किया जाय.
- सावन सोमवार व्रत रखने वाले व्रती को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
- सावन सोमवार व्रत में स्वछता का ख्याल रखते हुए भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा व अन्य पूजन सामग्री अर्पित करनी चाहिए.
- सावन माह के दौरान पेड़-पौधों को काटने से बचना चाहिए।
- सावन सोमवार व्रत करने वाले जातक को तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- भगवान को दूध अर्पित करने के लिए पीतल के लोटे का प्रयोग करना शुभ होता है।
- भगवान शिव की पूजा में चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र को सोमवार के दिन नहीं तोड़ा जाता है। साथ ही वह कटी-फटी नहीं होनी चाहिए.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
सावन सोमवार व्रत में क्या खाये क्या न खाये Sawan Somwar Vrat ke Niyam
- धार्मिक मान्यता अनुसार सावन के महीने में हरी पत्तेदार सब्जिया, बैंगन, सदा नमक, आटा, बेसन, मैदा, सत्तू अन्न और अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए.
- शास्त्रों के अनुसार सावन सोमवार व्रत में सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए.
- सादे नमक की जगह सेंधा नमक, कुट्टू केआटे सेबना भोजन, मौसमी फल का सेवन करना चाहिए.
- इसके अलावा साबूदाना, दूध, दही, छाछ और पनीर का सेवन किया जा सकता है.