सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2022 Sawan Shivratri 2022 Date Time

सावन शिवरात्रि व्रत कब है Sawan Shivratri Kab Hai 2022

Sawan Shivratri 2022 Date Time सावन का महीना भगवन शिव का सबसे अधिक प्रिय मास माना जाता है. सावन के महीने आने वाली शिवरात्रि सावन शिवरात्रि के नाम से जानी जाती है हर माह में एक शिवरात्रि पड़ने के कारण इसे मासिक शिवरात्रि भी कहते है. इस दिन व्रत रखकर विशेष रूप से शिव-पार्वती का पूजन कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है. शास्त्रों में मासिक शिवरात्रि व्रत का फल भी महाशिवरात्रि की तरह ही बताया गया है आज हम आपको साल 2022 सावन माह में पड़ने वाले सावन शिवरात्रि व्रत की शुभ तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय और विशेषकर सावन माह की शिवरात्रि के दौरान बरती जाने वाली सावधानी व उपायों के बारे में बताएँगे.

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2022 Sawan Shivratri Dates 2022

  1. साल 2022 सावन शिवरात्रि का व्रत 26 जुलाई मंगलवार को रखा जायेगा |
  2. सावन कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी – 26 जुलाई सायंकाल 06:46 मिनट पर|
  3. सावन कृष्ण चतुर्दशी समाप्त होगी – 27 जुलाई रात्रि 09:11 मिनट पर |
  4. निशिता काल पूजा का शुभ मुहूर्त होगा- 26 जुलाई रात्रि 12:01 मिनट से रात्रि 12:47 मिनट तक |
  5. सावन शिवरात्रि के दिन अभिषेक का शुभ मुहूर्त होगा – 26 जुलाई शाम 07:24 मिनट से रात 09:28 तक|
  6. व्रत के पारण का शुभ समय होगा- 27 जुलाई सुबह 06:08 मिनट से शाम 3:32 मिनट तक|

सावन शिवरात्रि पूजा विधि Masik Shivratri Puja Vidhi

Sawan Shivratri 2022 Date Time  साल में 12 शिवरात्रि व्रत आते है जिनमे से 2 खास एक फाल्गुन और एक सावन की शिवरात्रि होती है.  सावन शिवरात्रि व्रत से भक्तो को शिव कृपा प्राप्त होती है। सावन शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प करे और शिवलिंग का घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से रुद्राभिषेक करें. इसके बाद शिवलिंग के समक्ष दीपक जलाकर पूरे शिव परिवार की विधिवत पूजा करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं और शिव मंत्रो का जाप व आरती करे साथ ही शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ कर शाम के समय फलाहार ग्रहण करें. मान्यता है की सावन में रुद्राभिषेक से भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाओ को पूरा करते है.

सावन शिवरात्रि में शिव को प्रसन्न करने के उपाय Sawan Shivratri Upay

  1. सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का दही, शहद और घी से अभिषेक करने के बाद प्रसाद के रूप में भोलेनाथ को गन्ना अर्पित करना शुभ होता है.
  2. सावन शिवरात्रि के दिन शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें बेलपत्र चढ़ाये इससे मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.
  3. सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को ठन्डे दूध मिले जल में काले तिल व जौ डालकर अर्पित करने से सफलता की प्राप्ति होती है.
  4. यदि सावन शिवरात्रि पर पति पत्नी एक साथ शिवलिंग पर जलधारा अर्पित करते है और गुलाब के फूलों की माला शिव गौरी को चढ़ाते है तो उन्हें वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

सावन शिवरात्रि नियम Masik Shivratri Upay

  1. प्रत्येक व्रत की तरह ही इस व्रत के भी कुछ जरूरी नियम है जिनका पालन व्रती को अवश्य करना चाहिए.
  2. सावन शिवरात्रि में पूरा दिन व्रत कर शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के बाद ही फलाहार कर व्रत खोलना चाहिए.
  3. इस दिन किसी भी तरह के गलत विचार मन में नहीं आने देने चाहिए.
  4. शिव भक्ति के इस पूरे माह में हो सके तो तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए और सात्विक भोजन ही ग्रहण करे.
  5. भगवान शिव की पूजा में उन्हें भूलकर भी टूटे हुए चावल नहीं चढाने चाहिए जाना चाहिए. क्योकि बिना टूटा चावल पूर्णता का प्रतीक है.
error: