सावन शिव पूजा सामग्री Sawan Somwar Date Time 2024
बेलपत्र और शमी पत्र sawan shiv puja
प्राचीन मान्यता अनुसार बेलपत्र और शमी पत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है. श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा में उन्हें बेलपत्र अर्पित करने चाहिए. मान्यता है की बेल पत्र के तीन पत्ते भगवान शिव की तीन नेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। सावन में बेलपत्र से पूजा करने पर मनोकामना पूरी होती है. तो वही सावन के महीने में शिवलिंग पर शमी के पत्ते या पुष्प चढाने से भोलेनाथ के साथ-साथ शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और शनि की ढैय्या या साढ़े साती का प्रभाव भी कम होता है.
भगवान् शिव के प्रिय पुष्प sawan shiv puja
शास्त्रों के अनुसार जिस तरह से भोलेनाथ को बेलपत्र प्रिय है वैसे ही भगवन शिव को कुछ पुष्प बेहद प्रिय है तो वही कुछ पुष्प शिव पूजा में निषेध माने गए है. सावन में शिव जी को इनके प्रिय बेला, अलसी, कनेर, चंपा, चमेली, जूही, धतूरा और सफ़ेद फूल चढ़ाना बेहद शुभ होता है. हालाँकि ध्यान रखे की भगवन शिव को केतकी के फूल नहीं चढ़ाये जाते है.
साबूत चावल sawan shiv puja
शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की यदि कोई जातक बढ़ते हुए कर्ज से परेशान हैं, तो ऐसे में उसे सावन सोमवार के दिन शिव मंदिर या फिर घर पर ही महादेव की विधि-विधान से पूजा कर जल में चावल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. मान्यता है कि शिवलिंग पर चावल मिला हुआ जल अर्पित करने से कर्ज से मुक्ति और धन लाभ होता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
काले तिल sawan shiv puja
शास्त्रों के अनुसार शिव पूजा में काले तिल अर्पित करने का भी खास महत्व है. भगवन शिव को काला तिल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है सावन मास में शिवलिंग पर काले तिल मिले जल से अभिषेक करने पर शिव कृपा प्राप्त होती है और जीवन की परेशानिया कम होने लगती है.
हरी मूंग sawan shiv puja
मान्यताओं के अनुसार सावन में भगवान शिव को हरी मूंग अर्पित करना बेहद शुभ होता है. शास्त्रों के अनुसार सावन के हर सोमवार पर महादेव को मूंग अर्पित करने से सुख और ऐश्वर्य मिलता है. सावन मास में शिवलिंग पर हरी साबूत मूंग अर्पित करने से जीवन में आ रही बाधाओं का अंत होता है और मनोकामना की पूर्ति होती है.