X

सावन माह शुरू होने से पहले करे ये काम Sawan Month 2025

सावन माह से पहले इन बातों का रखे धयान Sawan Somwar Date Time 2025

Sawan Month 2025 शास्त्रों के अनुसार सावन का महीना भगवान् शिव का प्रिय माह है साल 2025 में सावन महीना 11 जुलाई से शुरु होकर 9 अगस्त तक रहेगा. इस बार सावन में 4 सोमवार व्रत के साथ कई शुभ योग बनेंगे. इसी महीने भगवान् शिव के भक्त कावड़ यात्रा के लिए निकलते है. शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की यदि सावन माह शुरू होने से पहले कुछ विशेष कार्य कर लिए जाय तो तो भगवान् शिव की अशीम कृपा प्राप्त होती है. आइये जानते है सावन सोमवार तिथियां और सावन शुरू होने से पहले क्या करना चाहिए|

सावन सोमवार व्रत तिथियां 2025 Sawan Somwar all Dates

  1. पहला सावन सोमवार – 14 जुलाई
  2. दूसरा सावन सोमवार – 21 जुलाई
  3. तीसरा सावन सोमवार – 28 जुलाई
  4. चौथा सावन सोमवार – 4 अगस्त
  5. आइये जानते है सावन शुरू होने से पहले क्या करना चाहिए

घर की साफ़ सफाई Sawan Maah 2025

शास्त्रों के अनुसार मान्यता है की सावन में स्वछता और सात्विकता का ख्याल रखना चाहिए ऐसे में सावन शुरू होने से पहले घर की साफ़ सफाई कर तामसिक चीजों को हटा ले. धार्मिक दृष्टि से सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है.

घर में गंगाजल लाकर रख ले Sawan Somwar 2025

सावन में गंगाजल से महादेव का अभिसेक करने की मान्यता है क्योकि भगवान शिव को गंगाजल बेहद प्रिय है। कहते है की सावन में शिवजी का गंगाजल से अभिषेक करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं ऐसे में सावन माह शुरू होने से पहले घर में गंगाजल लाकर रखना चाहिए.

पारद के शिवलिंग Sawan Somwar 2025

शास्त्रों के अनुसार पारद का शिवलिंग इच्छापूर्ति वाला माना जाता है सावन के महीने में शिवलिंग के जलाभिषेक की बहुत मान्यता है ऐसे में इस सावन पारद के शिवलिंग को घर लाकर पूजास्थल पर रखे और रोजाना इसका जलाभिषेक करना शुभ होता है.

खंडित मूर्तियों को हटाएं Sawan Somwar 2025

वास्तु अनुसार अगर आपके घर में किसी देवी-देवता की मूर्ति टूटी हुई है, तो सावन शुरू होने से पहले खंडित मूर्तियों को हटा दे. इन्हें पास की नदी में प्रवाहित करें, या फिर किसी मंदिर में या पीपल के वृक्ष के नीचे स्थान दें। खंडित मूर्तियों को घर में रखना अशुभ माना गया है।

Related Post