सावन सोमवार पूजा विधि Sawan Somwar Puja Vidhi
सावन का आखिरी सोमवार कब है sawan somwar dates 2025
शास्त्रों के अनुसार सावन में आने वाले सभी सोमवार विशेष माने जाते है लेकिन इन सबमे पहले और अंतिम सोमवार व्रत का खास महत्व होता है. पंचांग के अनुसार साल 2025 में सावन का आखिरी सोमवार व्रत 4 अगस्त को रखा जायेगा|
सावन आखिरी सोमवार शुभ मुहूर्त Sawan Somwar Sawan Somwar Vidhi
- सावन अंतिम सोमवार 4 अगस्त को है इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, ब्रह्म और इंद्रा योग बनेगा वही इस दिन चन्द्रमा अनुराधा नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र में वृश्चिक राशि पर संचार करेंगे.
- अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:00 मिनट से दोपहर 12:54 मिनट तक|
- ब्रह्म योग – प्रातःकाल 07:05 मिनट तक|
सावन सोमवार व्रत विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi
सावन के आखिरी सोमवार व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करे और व्रत का संकल्प ले. सूर्य देव को जल अर्पित कर शुभ मुहूर्त में शिव मंदिर या घर में शिवलिंग की विधिवत पूजा करें. शिवजी का पंचामृत से अभिषेक कर सफ़ेद चन्दन, चावल, कपूर, धूप, बत्ती, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पुष्प अर्पित करे और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहे. अब भगवन शिव को खीर का भोग लगाए. इसके बाद शिव चालीसा और सोमवार व्रत कथा का पाठ कर आरती करें.
सावन सोमवार व्रत के नियम Sawan Somwar Niyam
- शास्त्रों के अनुसार व्रत के दिन सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए|
- सावन सोमवार व्रत में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. सादे नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें|
- सावन सोमवार के दिन स्वछता का विशेष ध्यान रखते हुए भगवन शिव की पूजा करनी चाहिए|
- भगवान शिव की पूजा में तुलसी और केतकी के फूलों का इस्तेमाल करना वर्जित होता है|
- सावन सोमवार के व्रत में हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए|
- भगवान् शिव की पूजा में हल्दी और सिंदूर चढ़ाना वर्जित माना गया है|