भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय Sawan Shiv puja
सावन कितने दिनों का होगा sawan 2025
पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा इस साल सावन पूरे 30 दिनों का होगा. सावन में कुछ 4 सावन सोमवार व्रत पड़ेंगे.
सावन सोमवार व्रत तिथियां 2025 Sawan Somwar all Dates
- पहला सावन सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025
सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय sawan 2025
- शास्त्रों के अनुसार सावन माह भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए खास माना गया है.
- सावन में रोजाना भगवान शिव का जल से अभिषेक और मन ही मन में ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
- मान्यता है की भगवान शिव को बिल्वपत्र अर्पित करने पर वे जल्दी प्रसन्न होते है.
- सावन शिव भगवान शिव को आंकड़े का फूल चढाने से सोने के दान के बराबर फल की प्राप्ति होती है.
- यदि आप महादेव को प्रसन्न करना चाहते है तो उनका जलाभिशेस्क कर उन्हें धतूरा, बेलपत्र, इत्र, चंदन, केसर, अक्षत, शक्कर, गंगाजल, शहद, दही, घी, गन्ना और फूल अर्पित करना चाहिए.