X

सावन का तीसरा सोमवार शुभ योग 2025 Sawan Ka Teesra Somwar Vrat Puja Vidhi Upay

सावन में कैसे करे भोलेनाथ को प्रसन्न Sawan Shiv Puja

Sawan Ka Teesra Somwar Vrat Puja Vidhi Upay  पंचांग के अनुसार इस बार साल 2025 में सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को रखा जायेगा. जो बेहद खास होगा क्योंकि सावन का तीसरा सोमवार प्रेम, विवाह और रिश्तों में शुभता लाने वाले खास संयोग में आ रहा है। इस दिन भगवन शिव की पूजा से जातक की मनोकामना पूरो होने के योग बनेंगे. आइये जानते है सावन के तीसरे सोमवार पर बनने वाले शुभ योग क्या है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय क्या है|

सावन का तीसरा सोमवार शुभ मुहूर्त Sawan Somwar Vrat 2025

  1. साल 2025 में सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को है.
  2. इस दिन विनायक चतर्थी व्रत और रवि योग का संयोग बनेगा.
  3. अमृत योग – सुबह 5.40 मिनट से सुबह 7.22 मिनट
  4. शुभ योग – सुबह 9.04 मिनट से सुबह 10.46 मिनट
  5. प्रदोष काल पूजा – शाम 7.15 मिनट से रात 8.33 मिनट

सावन शिव पूजा विधि Sawan Shiv Puja

सावन सोमवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगाजल मिले पानी से स्नान करें और भगवान शिव की पूजा करे. नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शंकर जी का जलाभिषेक करें. इसके बाद अक्षत्, सफेद फूल, सफेद चंदन, धतूरा, धूप-दीप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र महादेव को अर्पित करे. प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी, खीर व शक्कर का भोग लगाएं. अंत में आरती कर महादेव का आशीर्वाद लेना चाहिए.

सावन सोमवार उपाय Sawan Somwar 2025

  1. इस बार सावन के तीसरे सोमवर के दिन विनायक चतुर्थी भी है ऐसे में इस दिन पिता पुत्र की साथ में पूजा कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ होगा.
  2. इस दिन महादेव को गुलाब के फूल अर्पित करे इससे प्रेम, आकर्षण और सौंदर्य की प्राप्ति होती है.
  3. सावन केतीसरे सोमवार के दिन नंदी महाराज को को गुड़ और चना अर्पित करें। मान्यता है कि नंदी बाबा भक्तों की बात सीधे भोलेनाथ तक पहुंचाते हैं।

 

Related Post