सावन में कैसे करे भोलेनाथ को प्रसन्न Sawan Shiv Puja
सावन कब से कब तक 2024 sawan 2024
पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरु होकर 19 अगस्त 2024 तक रहेगा. इस साल सावन के महीने में पड़ने वाले सावन सोमवार व्रत पूरे 5 होंगे. सावन में 4 मंगलागौरी व्रत रखे जायेंगे. इस साल सावन 29 दिनों का होगा.
सावन पहला दिन शुभ योग 2024 sawan 2024
ज्योतिष अनुसार इस बार सावन माह की शुरुवात सोमवार से ही हो रही है और सावन माह का समापन भी सोमवार को ही होगा. ऐसा दुर्लभ योग 72 वर्ष पहले बना माना जा रहा है. इस बार सावन में कई शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है. इस साल श्रावण मास में शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग, नवपंचम योग, कुबेर योग, प्रीति, आयुष्मान, शश योग और गजकेसरी योग बन रहे हैं. सावन के पहले दिन सोमवार और सर्वार्थ सिद्धि योग में सावन का शुभारंभ होगा जो बेहद शुभ है. सर्वार्थ सिद्धि योग में रुद्राभिषेक करने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है.
सावन शिव पूजा विधि Sawan Shiv Puja
सावन के पहले दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें और ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शंकर का जलाभिषेक करें. इसके बाद अक्षत्, सफेद फूल, सफेद चंदन, धतूरा, धूप-दीप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र महादेव को अर्पित करे. प्रसाद के रूप में भगवान शिव को घी व शक्कर का भोग लगाएं. अंत में सभी देवी देवताओ की आरती कर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए महादेव का आशीर्वाद लें।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
सावन में क्या करे sawan 2024
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव का जल, दूध, घी, शक्कर, दही और शहद से अभिषेक करना शुभ होता है.
- संभव हो तो सावन में रोज गाय और बैल को को हरा चारा खिलाना चाहिए।
- शिव कृपा पाने के लिए सावन के पहले दिन भगवान् भोलेनाथ को खीर का भोग लगाए.
- सावन के महीने में या सावन सोमवार के दिन भगवन शिव को अखंडित यानि साबूत चावल चढाने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है.
- सावन सोमवार के दिन सामर्थ्यनुसार काला तिल, नमक, चावल, अन्न का दान करना शुभ होता है.