ऋषि पंचमी शुभ मुहूर्त 2025 Rishi Panchami Do these things
ऋषि पंचमी तिथि व शुभ मुहूर्त Rishi Panchami Date Time Muhurt 2025
- साल 2025 में ऋषि पंचमी का व्रत 28 अगस्त गुरुवार को रखा जायेगा.
- पूजा का शुभ मुहूर्त होगा –प्रातःकाल 11:05 मिनट से लेकर दोपहर 01:39 मिनट तक |
- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ होगी – 27 अगस्त दोपहर 03:44 मिनट पर|
- पञ्चमी तिथि समाप्त होगी – 28 अगस्त दोपहर 05:56 मिनट पर |
ऋषि पंचमी व्रत पूजा विधि Rishi Panchami Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार ऋषि पंचमी के दिन प्रातः स्नान के बाद पूजास्थल पर जल से भरा कलश रखे. कलश स्थापना के बाद हल्दी, कुमकुम, चदंन, पुष्प और अक्षत से सप्तऋषियों की पूजा करें. अब धूप-दीप जलाकर फल का भोग लगाएं। इसके बाद सप्तऋषियों को अर्घ्य दें। विधि-विधान से पूजा के बाद ऋषि पंचमी व्रत कथा सुने या पढ़े| अंत में उद्यापन करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराकर व्रत संपन्न करे.
ऋषि पंचमी उपाय Rishi Panchami Upay
- ऋषि पंचमी के दिन सप्त ऋषियों (कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि, और वशिष्ठ) की पूजा करनी चाहिए,
- इस दिन, व्रत, गंगा स्नान, दान-पुण्य, सत्यनारायण कथा और व्रत रखना शुभ माना जाता है।
- ऋषि पंचमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करे और पीले वस्त्र धारण कर सबसे पहले गणेश जी का पूजन कर उन्हे घी का दीपक और हरी इलायची अर्पित करना शुभ होता है.
- इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा कर उसके चारों ओर दीपक जलाना शुभ माना जाता है।