रंग पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त 2025 Saraswati Puja Date 2025
रंग पंचमी तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Rang Panchami Kab Hai 2025
- साल 2025 में रंग पंचमी का पर्व 19 मार्च के दिन मनाया जाएगा|
- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – 18 मार्च को रात 10:09 मिनट|
- पञ्चमी तिथि समाप्त – 20 मार्च को प्रातःकाल 12:36 मिनट|
- अमृत काल मुहूर्त – प्रातःकाल 10:57 मिनट से दोपहर 12:44 मिनट|
- गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 06:26 मिनट से सायंकाल 06:50 मिनट|
रंग पंचमी का महत्व Rang Panchami Importance
शास्त्रों के अनुसार रंग पंचमी मुख्य रूप से पंच तत्व जैसे पृथ्वी, अग्नि, वायु, जल एवं आकाश को सक्रिय करने के लिए मनाई जाती है. मान्यता है कि रंगपंचमी पर पवित्र मन से पूजा पाठ करने से देवी देवता स्वंय अपने भक्तों को आशीर्वाद देने धरती पर आते हैं. इस दिन गुलाल, अबीर देवताओं को अर्पित करने पर कुंडली में ग्रहो की स्तिथि मजबूत होती है.
रंग पंचमी पूजा विधि Rang Panchami Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार रंग पंचमी के दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव का पूजन किया जाता है. इस दिन प्रातः पवित्र नदियों में स्नान के बाद पूजास्थल में भगवान की प्रतिमा के सामने घी अथवा तेल का दीपक जलाना चाहिए. धूप-दीप, सिंदूर, चंदन, अबीर-गुलाल इत्यादि भगवान को अर्पित करने चाहिए और नैवेद्य चढ़ाना चाहिए इसी के साथ होली त्यौहार का सामान होता है.