फाल्गुन शुक्ल प्रदोष व्रत 2023 कब है Pradosh Vrat March 2023 Date

प्रदोष व्रत पूजा विधि 2023 Pradosh Vrat Puja Vidhi

Pradosh Vrat March 2023 Date शास्त्रों में प्रदोष व्रत बहुत ही खास माना गया है. प्रदोष व्रत प्रत्येक माह के दोनों पक्षों के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस व्रत में भगवान शिव की आराधना प्रदोष काल यानि की शाम के समय करने का विधान है. इस साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 4 मार्च शनिवार को है ऐसे में यह शनि प्रदोष होगा. आइये जानते है शनि प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शनि प्रदोष के दिन किये जाने वाले उपाय क्या है.

फाल्गुन शुक्ल प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat March Month Date

  1. साल 2023 में फाल्गुन शुक्ल प्रदोष व्रत 4 मार्च शनिवार को रखा जाएगा|
  2. प्रदोष काल पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – सायंकाल 06:23 मिनट से रात्रि 08:51 मिनट तक|
  3. फाल्गुन, शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 4 मार्च प्रातःकाल 11:43 मिनट पर|
  4. फाल्गुन, शुक्ल त्रयोदशी समाप्त होगी – 5 मार्च दोपहर 02:07 मिनट पर|

शनि प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

शनि प्रदोष व्रत भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ शनि देव की कृपा पाने के लिए भी खास दिन होता है.  इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले. प्रदोष काल में भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर उन्हें बेल पत्र, अक्षत, फूल, धूप दीप, चंदन, फल, पान, सुपारी सभी पूजन सामग्री अर्पित करे और मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाये. अंत में प्रदोष व्रत कथा पढ़कर आरती कर ले. शनि प्रदोष होने के कारण इस दिन व्रती को शनि देव के निमित्त पीपल में जल देना चाहिए और शनि स्तोत्र और चालीसा का पाठ करना भी इस दिन शुभ रहता है।

शनि प्रदोष व्रत उपाय Shani Pradosh Upay

  1. शनि प्रदोष के दिन भगवन भोलेनाथ के साथ शनिदेव की पूजा भी की जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, शनि देव, भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त हैं। भगवान शिव ने ही शनि देव को नवग्रहों में न्यायाधीश की उपाधि प्रदान की है ऐसे में शनि प्रदोष के दिन शनि चालीसा का पाठ, शनि मंत्र का जाप करना चाहिए. इस दिन जरूरतमंद लोगों को काला कंबल, काला तिल का दान करे.
  2. शनि दोष निवारण के लिए शनि प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में भोलेनाथ को काला तिल अर्पित करें और 108 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ का जप करें. इससे धन संबंधित सभी समस्याएं दूर होने लगती है.
  3. शनि प्रदोष के दिन 21 बेलपत्र एक-एक शिवलिंग पर अर्पित करे. शनि के प्रभाव से पीड़ित लोगों के लिए यह अचूक उपाय माना जाता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. शनि प्रदोष के दिन छाया दान करें। इसके लिए तेल में एक सिक्का डालकर उसमें अपनी छाया देखें और उस तेल को मंदिर में या किसी जरूरतमंद को दान करें.
error: