सकट तिलचौथ पूजा विधि Magh Sakat Til Chauth Puja Vidhi
माघ संकट चौथ शुभ मुहूर्त 2025 Sankashti Chaturthi 2025
- साल 2025 में संकट चौथ या तिल चौथ का व्रत 17 जनवरी शुक्रवार को रखा जायेगा|
- चतुर्थी तिथि शुरू – 17 जनवरी प्रातःकाल 04:06 मिनट|
- चतुर्थी तिथि समाप्त – 18 जनवरी प्रातःकाल 05:30 मिनट|
- अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12:04 मिनट से दोपहर 12:51 मिनट|
- गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 06:16 मिनट से सायंकाल 06:40 मिनट|
- चन्द्रोदय का समय – रात्रि 09:09 मिनट|
संकट चौथ व्रत पूजा विधि Sankashti Chaturthi Vrat Puja Vidhi
सकट चौथ के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले. पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर वहां पर कलश की स्थापना करे. सुबह-शाम भगवन गणेश जी की विधिवत पूजा कर उन्हें कपूर धुप-दीप अक्षत और उनका प्रिय दूर्वा अर्पित करे इसके बाद लड्डुओं और मोदकों का भोग लगाकर व्रत कथा व आरती कर ले. पूजा में तिलकुट का भोग जरूर शामिल करें। चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे. अब ब्राह्मण के लिए दान दक्षिणा निकालकर व्रत खोल ले और अगले दिन दान की सामग्री ब्राह्मण को दे दे.
संकट चौथ उपाय Sankashti Chaturthi Mahaupay
- शास्त्रों के अनुसार सकट चौथ के दिन बप्पा की विधि-विधान से पूजा करने के साथ गणेश चालीसा का पाठ, मंत्र जाप और आरती करें. इससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- सकट चौथ के दिन भगवान गणेश जी को पूजा में दो सुपारी और दो इलायची अर्पित करने से कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं.
- सकट चौथ के दिन गणेश जी को 21 तिल के लड्डुओं का भोग लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है.
- आज के दिन गणेश जी को हरी दूर्वा अर्पित करें. इसके बाद किसी लाल रंग के आसन पर बैठे. उसके बाद 108 बार ॐ नमो गजाननाय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपके जीवन की समस्त परेशानियां श्रीगणेश हर लेते हैं और आपका जीवन सुखमय व्यतीत होता है.