जीवित्पुत्रिका व्रत शुभ मुहूर्त 2026 Jivitputrika vrat Muhurat 2026
जीवित्पुत्रिका व्रत शुभ मुहूर्त 2026 Jivitputrika Puja Date Timing
- साल 2026 में जीवित्पुत्रिका व्रत 3 अक्टूबर शनिवार को रखा जाएगा|
- नहाय खाय की तिथि – 2 अक्टूबर |
- अष्टमी तिथि शुरू – 3 अक्टूबर सुबह 07:59 मिनट पर|
- अष्टमी तिथि समाप्त – 4 अक्टूबर सुबह 05:51 मिनट पर|
जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा सामग्री Jivitputrika Puja samagri
जीवित्पुत्रिका व्रत में कुश से बानी जीमूत वाहन की मूर्ति, मिट्टी से बनी चील और सियार की मूर्ति, अक्षत, फल, गुड़, धूप, दिया, घी, श्रृंगार सामग्री, दुर्वा, इलायची, पान, सरसो का तेल, बांस के पत्ते, लौंग, गाय का गोबर आदि सामग्री चाहिए.
जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा विधि Jivitputrika vrat Pujan Vidhi
जितिया व्रत के दिन प्रात: काल उठकर स्नान आदि के बाद सूर्य देव की उपासना करें। घर के मंदिर में एक चौकीपर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर उसके ऊपर एक थाली में सूर्य नारायण की प्रतिमा रखें और उन्हें दूध से स्नान कराएं। भगवान को धूप-दीप अर्पित कर भोग लगाए और आरती करें। मिट्टी या गाय के गोबर से सियार, चील की प्रतिमा और कुशा से जीमूतवाहन की प्रतिमा बनाकर पूजा करें। उन्हें धूप-दीप, फूल और चावल अर्पित करें इसके बाद जितिया व्रत कथा सुनें। अगले दिन व्रत का पारण कर जरूरतमंद लोगों को दान दें।