H नाम वाले प्यार में कैसे होते है Love Nature by Name Astrology

H नाम वाले व्यक्ति का प्यार H Name People Love Life according to Astrology

H नाम वाले प्यार में कैसे होते है – हम सभी के लिए प्यार का एहसास दुनिया में सबसे खूबसूरत होता है। एक बार प्यार में पड़ने के बाद हर इंसान खुद को काफी खुशनसीब समझता है. ज्योतिष शास्त्र में आपके जन्म दिन, तारीख, महीने के साथ ही नाम के पहले अक्षर का भी बड़ा महत्व बताया गया है। इसलिये जन्म की तारीख जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण नाम के पहला अक्षर भी होता है. ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर को आधार मानकर किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जान सकते है. आज हम बताएँगे कि H अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोग प्यार में कैसे होते है.

H नाम वाले प्यार के मामले में कैसे होते है H Name People love nature

‘एच’ अक्षर से नाम  वाले लोग प्यार में काफी सीरियस और इमोशनल होते है. ये लोग प्यार तो कर लेते है लेकिन प्यार का इजहार काफी समय बाद करते  है. लेकिन ये जिसे चाहते हैं, उसे दिल की गहराई से प्यार करते हैं।  प्यार में इनका स्वभाव रोमांटिक भी होता है. अपने पार्टनर को मनाने की कला भी इन्हे बखूबी मालुम होती है.

H अक्षर से नाम वाले लोग अपनी बातें किसी से शेयर नहीं करते। ना तो ये अपना दर्द किसी को बताते हैं और ना ही किसी से अपनी खुशियां शेयर करते हैं। इसलिए इनका नेचर थोड़ा रहस्यमयी होता हैं। इन्हे  समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है हालाँकि ये दिल के अच्छे और सच्चे व्यक्ति होते हैं।

अगर ये आपसे अपनी बातें शेयर कर रहे है तो समझिये ये आपको खुद के बहुत करीब समझते है और आप पर काफी ट्रस्ट करते है. प्यार हो जाने के बाद ये अपने पार्टनर पर ढेर सारा प्यार लुटाते हैं और अपने पार्टनर के इमोशंस को लेकर भी काफी सेंसेटिव रहते हैं। पार्टनर की जरूरतों और भावनाओ की ये काफी कद्र करते है जिस कारण इनका वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा होता है।

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

प्यार के आलावा भी ये अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी काफी अच्छे से निभाते है. इन्हे इनकी जिम्मेदारियां याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ती. ये खुद ही समय के साथ अपनी जिम्मेदारियों को समझते है और उन्हें पूरा करते है. झटपट निर्णय लेना इनकी सबसे बड़ी काबिलियत होती है.

दिल के सच्चे H नाम वाले लोग काफी रॉयल नेचर के होते हैं और मस्त मौला होकर अपनी लाइफ को एन्जॉय करते है. ये लोग काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं। इसलिये इनके आसपास का माहौल भी एकदम हल्का-फुल्का रहता है। इनमे सबसे ख़ास बात यह होती है कि दूसरों की मदद के लिए आधी रात को भी ये तैयार होते हैं।

ये काफी तरक्की करने वाले होते है। ज्ञान का सागर कहलाने वाले H नाम वाले लोग समाज के लिए अलग मिसाल बनते हैं। इस अक्षर से नाम वाले लोग सबकी हाँ में हाँ मिलाते तो जरूर है लेकिन करते खुद के मन की है.  कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ऐसे लोग सिर्फ अपनी मर्जी के मालिक होते है. कोई इन पर हुकूम चलाये ये इन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं होता.

इन्हे  मस्तमौला और बेफिक्र जिंदगी जीना पसंद होता हैं। साथ ही इन्हे अपनी इज्जत और मान सम्मान से भी बहुत प्यार होता है। प्यार में ये लोग कभी कभी बहुत छोटी-छोटी बातों से ही दुखी हो जाते हैं। प्यार में किसी का दिल दुखाना इन्हे पसंद नहीं और नहीं चाहते कि कोई इनका दिल दुखाए।

H  नाम वाले लोगो की एक कमी होती है इनका गुस्सा. जी हाँ, इन्हे कब किस बात में गुस्सा आ जाये ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है. गुस्से में इन्हे कुछ भी समझा पाना बहुत मुश्किल होता है हालाँकि इनकी ये एक आदत अच्छी होती है कि परिस्थितयों को समझते हुए इनका खुद पर काफी अच्छा नियंत्रण होता है.

error: