गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2025 Ganga Dussehra Shubh Muhurat 2025
Ganga Dussehra 2025 Shubh Yog पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है की गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति को अनजाने किये पापो से मुक्ति मिलती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है ज्योतिष अनुसार इस साल गंगा दशहरा पर कई शुभ योगो का निर्माण होने से यह तिथि बेहद खास है आइये जानते है साल 2025 में गंगा दशहरा कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, शुभ योग और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|
गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2025 Ganga Dussehra date Time 2025
- साल 2025 में गंगा दशहरा 5 जून गुरुवार को मनाया जाएगा
- दशमी तिथि प्रारम्भ – 4 जून रात्रि 11:54 मिनट
- दशमी तिथि समाप्त – 6 जून प्रातःकाल 02:15 मिनट
- हस्त नक्षत्र प्रारम्भ – 5 जून प्रातःकाल 03:35 मिनट
- हस्त नक्षत्र समाप्त – 6 जून प्रातःकाल 06:34 मिनट
- ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 04 बजे से प्रातःकाल 07 बजे
गंगा दशहरा शुभ योग 2025 Ganga Dussehra Shubh Yog 2025
ज्योतिष अनुसार, साल 2025 में गंगा दशहरा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, हस्त नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग है, जो अत्यंत शुभ माना जाता है. गंगा दशहरा के दिन शुभ मुहूर्त और शुभ योगू में स्नान करने से दोगुना फल प्राप्त होता है.
गंगा दशहरा उपाय Ganga Dussehra Upay
- हिंदू धर्म में गंगा नदी को बहुत ही पवित्र माना गया है। मान्यता है की गंगा दशहरा के दिन यदि आप गंगा स्नान के लिए किसी पवित्र नदी या संगम पर जाय तो वहां से गंगाजल घर लेकर घर पर गंगाजल रखे और इसका छिड़काव करना बहुत ही शुभ माना जाता है।
- स्कन्द पुराण के अनुसार गंगा दशहरा के दिन 10 प्रकार के पुष्प, फल-फूल से माँ की पूजा कर 10 प्रकार की चीजों का दान करना शुभ होता है.
- इस दिन पीली कौड़ी घर लाकर पूजा करें और फिर इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य में वृद्धि होती है