X

दिवाली पूजा विधि उपाय Diwali 2025 Date Lakshmi Puja Upay

दिवाली की रात भूलकर भी ना करे 7 काम Diwali 2025 Puja Vidhi Upay

साल 2025 में दीपावली का पर्व 20 और 21 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. कुछ जगहों पर 20 तो वही कुछ जगहों पर 21 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी. दिवाली हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को आती है। इस दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा से घर पर माँ लक्ष्मी का स्थिर वास होता है| लेकिन क्या आप जानते है शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य भी बताये गए है जिन्हें दिवाली की रात भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आइये जानते है कुछ ऐसे ही कार्यो के बारे में जिन्हे दिवाली के दिन करना वर्जित माना जाता है.

घर को अस्वच्छ ना रखे Diwali Do Not These Things

शास्त्रों के अनुसार दिवाली की रात माँ लक्ष्मी पृथ्वी भ्रमण पर रहती है. ऐसे में सबसे पहले घर और पूजास्थल को स्वच्छ और फूलो से सजाना चाहिए. इस दौरान घर में किसी भी तरह की अशुद्धि ना होने दे. कहा जाता है की साफ़ सुथरे घरो में देवी देवताओ का वास् होता है|

किसी से वाद विवाद ना करे Diwali Do Not These Things

दिवाली सुख शांति और समृद्धि का पर्व है इस दिन घर में कलह नहीं करना चाहिए क्योकि कलह करने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है इस दौरान मन को शांत रखते हुए माँ लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी करनी चाहिए.

दीपक ना बुझाये Diwali Do Not These Things

दिवाली की रात माँ को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना कर माँ के सामने दीपक जलाया जाता है कहा जाता है की दिवाली की पूजा में जलाया गया दीया बुझाना नहीं चाहिए उसे यूँ ही जलते रहने देना शुभ होता है| शास्त्रों के अनुसार कोई भी पूजा बिना दीपक पूर्ण नहीं मानी जाती है.

द्वार आये जरूरतमंद को खाली ना जाने दे Diwali Do Not These Things

मान्यता है की दिवाली के दिन अगर आपके घर द्वार पर कोई भिक्षु या जरूरतमंद आ जाय तो उसे खाली हाथ नहीं लौटना चाहिए. घर पर आये व्यक्ति को सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा या भोजन करवाकर विदा करना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

सूर्यास्त के समय ना सोये Diwali Do Not These Things

प्राचीन कथाओ के अनुसार दिवाली की रात माँ लक्ष्मी पृथ्वी भ्रमण करती है मान्यता है की दिवाली के दिन सूर्यास्त के समय नहीं सोना चाहिए क्योकि दिवाली के दिन संध्याकाळ में माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है. संध्याकाळ के समय घर में अँधेरा भी नहीं करना चाहिए.

तामसिक भोजन न बनाये Diwali Do Not These Things

मान्यता है की दिवाली के इस शुभ दिन पर तामसिक भोजन जैसे – प्याज, लहसुन व अन्य तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए | धार्मिक मान्यता अनुसार व्रत त्यौहार में तामसिक भोजन वर्जित होता है.

मुख्य द्वार पर जूते चप्पल न रखे Diwali Do Not These Things

दिवाली की रात कभी भी घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए क्योंकि मां लक्ष्मी का आगमन घर में मुख्य द्वार से ही होता है. मुख्य द्वार को साफ़ रखने के साथ ही वहां पर रंगोली बनाना शुभ होता है|

Related Post