धनतेरस तिथि खरीददारी शुभ मुहूर्त Dhanteras Khariddari Shubh Muhurat
धनतेरस तिथि व मुहूर्त 2024 dhanteras Shubh muhurat 2024
- साल 2024 में धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर मंगलवार को है|
- त्रयोदशी तिथि प्रारंभ होगी – 29, अक्टूबर प्रातःकाल 10:31 मिनट|
- त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी – 30, अक्टूबर दोपहर 01:15 मिनट|
- पूजा का शुभ मुर्हुत होगा- 29 अक्टूबर सायंकाल 06:31 मिनट से रात्रि 08:13 मिनट|
- प्रदोष काल पूजा मुहूर्त – सायंकाल 05:38 मिनट से रात्रि 08:13 मिनट|
- वृषभ काल पूजा मुहूर्त – सायंकाल 06:31 मिनट से रात्रि 08:27 मिनट|
धनतेरस पूजा विधि Dhanteras pujan vidhi
धनतेरस के दिन प्रातःकाल स्नान कर पूजास्थल को स्वच्छ करे. पूजास्थल में लक्ष्मी-गणेश, धन्वन्तरि जी, और कुबेर जी की प्रतिमा स्थापित करे. शाम के समय पूजा मुहूर्त में सबसे पहले गणेश जी का पूजा करे. प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाये. सभी को तिलक कर फल, फूल व अन्य पूजन सामग्री और मिठाई का भोग लगाए. पूजा के समय कुबेर मंत्र, धन्वंतरि स्तोत्र का पाठ करे. अंत में घर के मुख्य द्वार पर याम देवता के नाम का दीप जलना चाहिए.
धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ होता है Dhanteras Upay
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सोने-चांदी या पीतल से बनी चीजे खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन घर में झाड़ू लानी शुभ होती है. हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा कहते हैं धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में समृद्धि आती हैं. शास्त्रों के अनुसार धनतेरस के शुभ अवसर पर बर्तन, वाहन, जमीन-जायदाद की खरीदारी करते हैं. खरीदारी के लिए धनतेरस का दिन बहुत शुभ होता है. इस दिन आप जो भी चीज खरीदते है उसे शुभ मुहूर्त के अनुसार घर लाने से जीवन में कहीं अधिक शुभता बढ़ती है.