चंद्रग्रहण कब लगेगा 2025 Chandra Grahan 2025 Mein Kab Lagega  

चंद्रग्रहण 2025 सूतक काल समय Moon Eclipse 2025 Date Time

Chandra Grahan 2025 Mein Kab Lagega  Chandra Grahan 2025 Mein Kab Lagega   ग्रहण एक खगोलीय घटना है. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण को अशुभ माना जाता है इसलिए इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते. ज्योतिष की माने तो जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है तब चंद्र ग्रहण की स्तिथि बनती है चंद्रग्रहण शुरू होने से 9 पहले इसका सूतक लगता है. साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण जल्द ही लगने वाला है आइये जानते है 2025 में लगने वाले साल के पहले चंद्रग्रहण की सही तिथि, सूतक काल का समय और ग्रहण कितने बजे से कितने बजे तक रहेगा.

चंद्रग्रहण कब लगेगा Chandragrahan Kab Lagega

ज्योतिष अनुसार साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च शुक्रवार के दिन लगेगा यह ग्रहण फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन लगेगा. इस दिन रंग वाली होली मनाई जाएगी.

चंद्रग्रहण कितने बजे लगेगा Chandragrahan Date time

  1. ज्योतिष की माने तो भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण 14 मार्च शुक्रवार की सुबह 09:29 मिनट से दोपहर 03:29 मिनट पर समाप्त होगा।
  2. उपच्छाया से पहला स्पर्श – प्रातःकाल 09:29 मिनट
  3. प्रच्छाया से पहला स्पर्श – प्रातःकाल 10:41 मिनट
  4. खग्रास प्रारम्भ – प्रातःकाल 11:57 मिनट
  5. परमग्रास चन्द्र ग्रहण – दोपहर 12:29 मिनट
  6. खग्रास समाप्त – दोपहर 01:01 मिनट
  7. प्रच्छाया से अन्तिम स्पर्श – दोपहर 02:17 मिनट
  8. उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श – दोपहर 03:29 मिनट

चंद्रग्रहण के सूतक का समय Chandra Grahan Time

चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले लगता है| ज्योतिष अनुसार 14 मार्च शुक्रवार को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए सूतक भी मान्य नहीं होगा|

चंद्रग्रहण कहां दिखाई देगा Chandra Grahan Kahan Dikhai Dega

ज्योतिष अनुसार साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण कनाडा, अमेरिका और दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप में देखा जायेगा. यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा| ऐसे में भारत में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा|

error: