B Name Rashifal 2022 | B नाम राशिफल 2022 | B Name Horoscope 2022

B नाम वाले राशिफल 2022 B Name People Horoscope 2022

B Name Horoscope ज्योतिष अनुसार, किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के आधार पर उसके आने वाले कल अथार्त भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. यही नहीं बल्कि व्यक्ति के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी अनुमान लगाया जाता है. आज हम आपको B अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोगो के स्वभाव और साल 2022 में B अक्षर से नाम वाले लोगो के लिए साल 2022 का राशिफल बताने जा रहे है. इसमें हम जानेंगे B अक्षर से नाम वाले  लोगो का स्वभाव, शिक्षा, करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ कैसा रहेगा आने वाले साल 2022 में.

स्वभाव-

B अक्षर से नाम वाले लोगों का मन बहुत कोमल होता है. जिस कारण कई बार इन्हे छोटी-मोटी बातें भी चुभ जाती है और छोटी-मोटी बातें इन्हें खुश भी कर देती हैं. एडवेंचर इन्हें काफी पसंद होता है.ये अपनी पर्सनल लाइफ की बातें किसी से शेयर नहीं करतें और ना ही किसी की लाइफ में बेवजह हस्तक्षेप करते है. ये लोग अपने ही अंदर कई तरह के राज समेट कर रखते हैं, कई बार तो इनके करीबी भी इनके मन की बात नहीं जान पातें. इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये बहुत जल्दी ही सही निर्णय लेने काबिलियत रखते है. ये काफी मेहनत करते है और तेज गति से आगे भी बढ़ते है. जिस काम को ये करने की ठान लेते है तो उसे पूरा किये बिना आराम से नहीं बैठते. ये लोग जिससे भी एक बार दोस्ती करते है उसका हमेशा ही साथ निभाते है. हालाँकि इनके दोस्तों की संख्या बहुत अधिक नहीं होती.  लेकिन जो होते हैं वो काफी पक्के और गहरे होते है. प्यार में इनका स्वभाव बहुत ही केयरिंग और रोमांटिक होते हैं. ये अपने साथी को बहुत प्यार करते है.और उन्हें हमेशा ही खुश देखना चाहते है..

शिक्षा –

B Name Horoscope  राशिफल अनुसार छात्रों के लिए यह नव वर्ष कई अवसरों से भरा रहेगा। छात्र इस वर्ष पढाई में अपना बेहतर प्रदर्शन दे पाएंगे. और अपनी मेहनत के अनुरूप सफलता अर्जित करेंगे. जो स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं उन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा करने की जरुरत है। सही दिशा में प्रयास करें आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी. यह साल  इंजीनियरिंग, लॉ और मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले शिक्षार्थियों के लिये अनुकूल रहेगा। इस वर्ष छात्र अपनी पढ़ाई और बाकी कामों के बीच संतुलन बनाये रखें. जिससे आपके समय का अच्छा उपयोग हो सके. कुल मिलाकर करियर काफी बेहतर दिखाई दे रहा है।

नौकरी – व्यवसाय –

B Name Horoscope  राशिफल अनुसार नौकरी और व्यावसायिक दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए उत्तम है। इस वर्ष आगे बढ़ने के कई अवसर आपके सामने आएंगे. वे जातक जो नौकरी कर रहे है उन्हें साल के मध्य भागे में सैलरी इंक्रीमेंट और प्रमोशन जैसी कोई खुशखबरी मिल सकती है.  कुछ जातको का इस वर्ष उन्हें मन-चाहा स्थानांतरण मिलने की प्रबल संभावना बन रही है। इस वर्ष आपको कार्य क्षेत्र में हार्ड-वर्क नहीं बल्कि स्मार्ट-वर्क करने की सलाह है। इसके अलावा वे जातक जो व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं तो इस वर्ष वो अपने काम को विस्तार देने का विचार कर सकते हैं क्योंकि व्यापार के लिहाज़ से भी उनका साल उत्तम जाने वाला है। कुल मिलाकर करियर के लिहाज़ से आपके लिए ये साल काफी बेहतर जाने वाला माना जा सकता है।

आर्थिक स्थिति –

राशिफल अनुसार आर्थिक स्तर पर यह वर्ष आपके लिए मजबूत रहेगा। इनकम में वृद्धि होगी और अतिरिक्त आय के भी कुछ नए स्रोत प्राप्त होंगे. व्यापार में नए-नए आइडिया आपके आर्थिक लाभ को बढ़ाने में मदद करेंगे। इस वर्ष आप धन एकत्रित करने में सफल रहेंगे। अपने आर्थिक जीवन को मजबूत बनाये रखने के लिए अपने बेवज़ह के ख़र्चों पर लगाम लगाए वरना आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। कोशिश करें कि आमदनी और ख़र्चों में एक प्रकार का बैलेंस बना रहे। कुल मिलाकर यह वर्ष आपकी आमदनी के लिए बेहद बेहतर रहने वाला है।

पारिवारिक जीवन –

B Name Horoscope  राशिफल अनुसार पारिवारिक मामलों में यह वर्ष आपके लिए काफी बेहतर जाने वाला है. इस वर्ष परिवार में सुख – शांति और सदभावना का माहौल बनता हुआ नजर आएगा और आपको भी अपने विशेष कार्यों में परिजनों  का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. इस वर्ष आप अपने परिवार की ज़रूरतों के लिए अधिक जिम्मेदार और उत्तरदायी बन जाएंगे। और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को काफी अच्छे से निभाएंगे. इस वर्ष आपके लिए सलाह यह है कि पारिवारिक मूल्यों को महत्व दे और काम के साथ ही परिवार के लिए भी समय निकाले. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन बनाये रखें.  कुल मिलाकर इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहेगा।

प्रेम और वैवाहिक जीवन –

B Name Horoscope  प्रेम और वैवाहिक मामलों में आपके लिए यादगार रहेगा. इस वर्ष आपकी रोमांटिक लाइफ काफी अच्छी रहने वाली है। प्रेम में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी। अगर आप पहले से ही रेलशनशिप में है तो आपके रिश्ते में और अधिक प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. विवाहित जातको के लिए भी यह साल बढ़िया रहेगा. जीवनसाथी से मधुर संबंध स्थापित होंगे। दांपत्य जीवन से सुकून मिलेगा। और जीवनसाथी के साथ आपका मजबूत बॉन्ड कई परेशानियों को दूर कर देगा. जिनकी उम्र विवाह की हो चली है उन्हें शादी से जुड़े अच्छे प्रस्ताव मिल सकते है. कुल मिलाकर प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह साल मेष राशि के जातकों के लिये सकारात्मक परिणामों से भरा रहेगा.

स्वास्थ्य –

राशिफल अनुसार स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिये सामान्य से बढ़िया रहेगा। इस वर्ष  आप शारीरिक रूप से सक्रिय रहें. हालाँकि फिट रहने को लेकर खुद को नजरअन्दाज ना करें।  पुरे वर्ष अपने खान-पान के प्रति जागरूकता जरूर रखें। अपनी डाईट को सुधारने के लिए आप चाहे तो अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं।  जिससे सेहत में होने वाले विकारों से आप बचे रहे। और योग, व्यायाम और ध्यान आदि का सहारा ले. कुल मिलाकर यह साल सेहत के मामले में आपके लिए एवरेज रहेगा.

error: