X

अक्षय तृतीया 2025 शुभ मुहूर्त Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2025

अक्षय तृतीया सही तारीख 2025 Akshaya Tritiya Date 2025

अक्षय तृतीया का हिन्दू धर्म में बेहद खास महत्व है. इस दिन सोना – चांदी व अन्य धातु खरीदना शुभ होता है. इसे आखा तीज भी कहते है. पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. यह दिन विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होता है. आइये जानते है साल 2025 में अक्षय तृतीया कब है, सही तारीख, पूजा व खरीददारी के शुभ मुहूर्त, और इस दिन सोना-चांदी के अलावा खरीदी जाने वाली शुभ चीजे क्या है.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2025 Akshaya Tritiya Muhurat 2025

  1. साल 2025 में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि प्रारंभ – 29 अप्रैल सायंकाल 05:31 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त – 30 अप्रैल सायंकाल 02:12 मिनट पर|
  4. पूजा का मुहूर्त– 30 अप्रैल प्रातःकाल 05:41 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|

अक्षय तृतीया खरीददारी के शुभ मुहूर्त Akshaya Tritiya 2025 Muhurat

  1. अक्षय तृतीया पर खरीदारी का शुभ समय – सुबह 05:41 मिनट से शुरू होकर दोपहर 02:12 मिनट तक रहेगा.
  2. अक्षय तृतीया शुभ चौघड़िया मुहूर्त – प्रातः मुहूर्त (लाभ, अमृत)- सुबह 05:41 मिनट से सुबह 09:00 बजे
  3. प्रातः मुहूर्त (शुभ)- सुबह 10:39 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट

अक्षय तृतीया क्या खरीदना शुभ है Akshaya Tritiya 2025

  1. अक्षय तृतीया को ज्योतिष में स्वयंसिद्ध मुहूर्त भी कहा जाता है। अक्षय तृतीया पर मिट्टी के बर्तन खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। मिट्टी के बर्तन खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
  2. पीतल के बर्तन भी अक्षय तृतीया पर खरीदना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि पीतल के बर्तन खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
  3. अक्षय तृतीया पर धार्मिक पुस्तकें या धार्मिक ग्रन्थ खरीदना भी शुभ होता है।
  4. अक्षय तृतीया पर पौधे लगाना भी शुभ माना जाता है। ऐसे में इस मौके पर तुलसी का पौधा लाकर इसे घर में लगाने से सुख-शांति बनी रहती है।
  5. अक्षय तृतीया पर श्री यंत्र खरीदना चाहिए. श्री यंत्र को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
  6. अक्षय तृतीया पर जौं या पीली सरसों खरीदना सोना चांदी लाने के बराबर माना गया है।
Related Post