अक्षय तृतीया सोना खरीदने का मुहूर्त Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat
अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2025 Akshaya Tritiya Muhurat 2025
- साल 2025 में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा|
- तृतीया तिथि प्रारंभ – 29 अप्रैल सायंकाल 05:31 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त – 30 अप्रैल सायंकाल 02:12 मिनट पर|
अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त 2025 Akshaya Tritiya Shubh Muhurat
साल 2025 में 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातःकाल 05:41 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक का होगा, इस समय किया गया कार्य अनंत फल और अक्षय पुण्य देने वाला होगा.
अक्षय तृतीया खरीददारी का शुभ मुहूर्त 2025 Akshaya Tritiya Shopping Muhurat
30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया के दिन यदि आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो इस दिन सुबह 05:41 मिनट से दोपहर 02:12 मिनट तक खरीद सकते हैं. ये समय खरीददारी के लिए अति शुभ है.
अक्षय तृतीया क्या ना खरीदे Akshaya Tritiya Shopping Tips
शास्त्रों के अनुसार जिस तरह से अक्षय तृतीया के दिन कुछ खास चीजों की खरीददारी, नए कार्यों की शुरुआत, विवाह, गृह प्रवेश और सोना-चांदी जैसी मूल्यवान चीजे खरीदना शुभ होता है ठीक वैसे ही इस दिन कुछ चीजों की खरीदारी भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. जैसे की अक्षय तृतीया के दिन काले रंग की वस्तुए, अल्युमीनियम और स्टील के बर्तन, कांटेदार पौधे, लोहे के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए यह शुभ नहीं माना जाता है.