माघ पूर्णिमा 2026 Magh Purnima Puja Vidhi
Magh Purnima 2026 Date Time Puja Muhurat शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है हिंदी कैलेंडर के अनुसार पूर्णिमा तिथि के साथ ही नए माह की शुरुवात होती है। पंचांग के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा माघ पूर्णिमा कहलाती है. माघ की पूर्णिमा पर स्नान-दान का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, चंद्रदेव, भगवान विष्णु जी व माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना से जीवन में सुख समृद्धि आती है. आइये जानते है साल 2026 माघ पूर्णिमा सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले विशेष उपाय क्या है|
माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2026 Magh Purnima 2026 Shubh Muhurat
- साल 2026 में माघ पूर्णिमा 1 फरवरी रविवार को है|
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 1 फरवरी प्रातःकाल 05:52 मिनट |
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 2 फरवरी प्रातःकाल 03:38 मिनट |
- चंद्रोदय समय – शाम 05:26 मिनट |
माघ पूर्णिमा पूजा विधि Magh Purnima puja vidhi
शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के दिन प्रातः किसी पवित्र नदी या घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर सबसे पहले सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दे. पूजास्थल में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर धूप दीप, चरणामृत, पान, तिल, मोली, रोली, कुमकुम, सुपारी, नैवेद्य व फल- फूल अर्पित करें। सत्यनारायण व्रत कथा पढ़कर आरती करे. माँ लक्ष्मी को कौड़िया अर्पित कर श्री सूत का पाठ करे. रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा की पूजा व्रत संपन्न करे.
माघ पूर्णिमा उपाय Magh Purnima Upay
- माघ मास की पूर्णिमा के दिन प्रातः गंगाजल मिलाकर या किसी पवित्र नदी में स्नान करने के बाद जरूरतमंदो को तिल, कंबल, गुड़, घी, अन्न, फल आदि का दान करें इससे 32 गुना अधिक पुण्य मिलता है
- पूर्णिमा पर पीपल के पेड़, तुलसी के पौधे और चन्द्रमा को मीठा जल अर्पित करना शुभ होता है.
- माघ पूर्णिमा पर श्री सूक्त का पाठ करने से मनोकामना पूरी होती है.
- माघ पूर्णिमा पर 11 पीली कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर माता लक्ष्मी को अर्पित करने पर धनलाभ होता है.





