विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त 2025 Vishwakarma Shubh Muhurat Puja Vidhi 2025
Vishwakarma Puja 2025 Date Time विश्वकर्मा पूजा हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है. इस दिन विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था. माना जाता है कि जब ब्रह्माजी ने इस सृष्टि की रचना की तो इसे सजाने-संवारने का काम भगवान विश्वकर्मा को दिया इसलिए विश्वकर्मा जी को इस सृष्टि का शिल्पकार कहे जाते है। आइये जानते है साल 2025 में विश्वकर्मा पूजा कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले खास उपाय क्या है|
विश्वकर्मा पूजा 2025 तिथि व शुभ मुहूर्त Vishwakarma Puja Shubh Muhurat 2025
- साल 2025 में विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर |
- इस दिन सूर्य देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे|
- कन्या संक्रांति का क्षण – प्रातःकाल 01:55 मिनट |
- ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 04:33 मिनट से प्रातःकाल 05:20 मिनट|
- गोधूलि मुहूर्त- सायंकाल 06:24 मिनट से सायंकाल 06:47 मिनट |
विश्वकर्मा पूजा विधि Vishwakarma Pooja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद पूजास्थल पर विश्वकर्मा जी की तस्वीर स्थापित कर दीपक जलाये. इसके बाद अष्टदल रंगोली बनाकर साबुत चावल, फल- फूल, रोली, सुपारी, धूप, दीपक, रक्षा सूत्र, दही, मिठाई, औजार, बही-खाते, आभूषण, कलश सभी सामग्री सामग्री चढ़ाये और आरती करें. इसके बाद विश्वकर्मा जी के मंत्र “ऊं विश्वकर्मणे नमः”का जाप श्री विश्वकर्मा चालीसा पढ़कर भोग लगाएं.
विश्वकर्मा पूजा उपाय Vishwakarma Puja Upay
- विश्वकर्मा पूजा के दिन आर्थिक प्रगति के लिए पूजा के बाद घर या कार्यस्थल के चारों दिशाओं में पीली सरसों छिड़कना शुभ होता है.
- इस दिन जरूरतमंदों को दान करना चाहिए.
- आज के दिन भगवन विश्वकर्मा जी को पीले फूलों की माला, चंदन, सुपारी और पीली सरसों अर्पित करना शुभ होता है.
- आज के दिन विश्वकर्मा पूजा के साथ-साथ श्रीहरि विष्णुजी की पूजा करने से शुभ फल मिलते हैं.