गणेश चतुर्थी स्थापना कब है 2025 Ganesh Sthapana 2025 Date

गणेश चतुर्थी स्थापना मुहूर्त Ganesh Chaturthi Vrat Pooja Vidhi

Ganesh Sthapana 2025 DateGanesh Sthapana 2025 Date शास्त्रों में चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का जन्म हुआ माना जाता है इसीलिए इस दिन घरो में गणपति स्थापना कर 10 दिनों तक उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है और 10 वे दिन विसर्जन किया जाता है. मान्यता है की भाद्रपद पर चतुर्थी पर 10 दिनों के लिए बाप्पा को घर लाने से सभी विघ्न दूर होते है आइये जानते साल 2025 में गणेश जन्मोत्सव कब से कब तक है, पूजा व स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और गणेश चतुर्थी का महत्व क्या है|

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2025 Ganesh Chaturthi 2025

  1. साल 2025 में भाद्रपद गणेश जन्मोत्सव का पर्व 27 अगस्त से शुरू होगा|
  2. गणेश विसर्जन अनत चतुर्दशी के दिन 6 सितंबर को किया जायेगा|
  3. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 26 अगस्त दोपहर 01:54 मिनट |
  4. चतुर्थी तिथि समाप्त – 27 अगस्त सायंकाल 03:44 मिनट |
  5. गणेश स्थापना शुभ मुहूर्त – 27 अगस्त सुबह 11:06 मिनट से दोपहर 01:40 मिनट|
  6. वर्जित चन्द्रदर्शन समय – 27 अगस्त सुबह 09:28 मिनट से रात्रि 08:57 मिनट|

गणेश चतुर्थी पूजा विधि Ganesh Chaturthi Vrat Puja Vidhi

गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें. गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत रखें. अब गणेश जी की प्रतिमा को गंगाजल छिड़ककर इस चौकी पर प्रतिमा स्थापित करे. अब गणेश जी को मोदक, लड्डू, दूर्वा घास, लाल फूल और सिंदूर अर्पित करें. अंत में पूरे परिवार के साथ आरती करें और पूजा संपन्न करें.

गणेश जन्मोत्सव महत्व Ganesh chaturthi puja samagri

गणेश जन्मोत्सव भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण मना जाता है शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद मास की चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्थापना करने का बहुत महत्व है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से और उनकी प्रतिमा स्थापित करने से घर में खुशहाली और शांति बनी रहती है. जीवन में सुख-समृद्धि और सभी तरह के शुभ फल मिलते हैं

 

error: