नवरात्रि पहला दिन शुभ मुहूर्त Navratri Kalsh Sthapana Puja Vidhi
Chaitra Navratri 2025 First day Puja Vidhi हर साल चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है। इसका समापन नवमी तिथि पर किया जाता है। इस बार 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि की शुरु होकर 6 अप्रैल को समाप्त होंगी। ये नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा को समर्पित है। माँ दुर्गा का पहला स्वरुप माता शैलपुत्री है आइये जानते है साल 2025 चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना शुभ मुहूर्त, माता शैलपुत्री स्वरुप, पूजन विधि, सामग्री, रंग, भोग, मंत्र और इस दिन किये जाने वाले एक विशेष उपाय क्या है|
चैत्र नवरात्री शुभ मुहूर्त 2025 Chaitra Navratri 2025 Muhurat
- साल 2025 में चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ 30 मार्च से होगा और इसका समापन 6 अप्रैल को होगा
- प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 29 मार्च सायंकाल 04:27 मिनट पर
- प्रतिपदा तिथि समाप्त – 30 मार्च दोपहर 12:49 मिनट पर
- कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त – 30 मार्च प्रातःकाल 06:13 मिनट से प्रातःकाल 10:22 मिनट तक
- कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त – 30 मार्च प्रातःकाल 12:01 मिनट से दोपहर 12:50 मिनट तक|
माता शैलपुत्री स्वरुप रंग भोग Mata Shailputri Swaroop
नवरात्रि के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है माता शैलपुत्री हिमालय राज की पुत्री है माँ नंदी की सवारी करती है. इनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प है । माता का यह रूप सौभाग्य और शांति प्रदान करने वाला है. मां शैलपुत्री की पूजा करने से सुख समृद्धि और सिद्धि की प्राप्ति होती है. माँ का प्रिय रंग पीला, प्रिय भोग घी है.
नवरात्रि पहला दिन पूजा विधि Chaitra Navratri Puja Vidhi
नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि में प्रातःकाल स्नान के बाद मिट्टी के बर्तन में सप्त धान्य बोकर जल से भरे कलश की स्थापना करे. कलश में सिक्का, दूब, सुपारी हल्दी की गांठ डालकर रोली से उसपर स्वस्तिक बना ले. कलश में कलावा बाँधकर अशोक या आम के पत्ते लगाए इसके बाद एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर स्थापित कर दें. अब समस्त देवी देवताओ और देवी माँ का आह्वान कर विधिवत माता शैलपुत्री की पूजा करे. मां शैलपुत्री का ध्यान करते हुए उन्हें अक्षत्, सिंदूर, धूप, गंध, पुष्प अर्पित करें माँ को भोग में घी अर्पित करे. माँ शैलपुत्री को घी अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है इसके बाद माता शैलपुत्री के मंत्र ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ का जाप कर देवी कवच का पाठ करे. और व्रत कथा पढ़े.
नवरात्रि पहला दिन उपाय Mata Shailputri Puja Upay
- हिन्दू धर्म में नवरात्री बेहद पवित्र उत्सव है इन 9 दिनों में किये गए उपाय बहुत ही लाभकारी माने जाते है. मान्यता है की नवरात्री के पहले दिन कलश स्थापना के बाद माता शैलपुत्री की विधिवत पूजा कर उन्हें सफेद रंग का पुष्प, फल, वस्त्र, श्रीफल, हल्दी, चंदन, पान, सुपारी अर्पित कर दुर्गा चालीसा और मंत्र जप करने से मनोकामना पूरी होती है.
- नवरात्रि के पहले दिन से शुरू कर नौ दिनों तक सुबह-शाम दुर्गा मां के समक्ष घी का दीया 4 लौंग डालकर जलाना चाहिए. इस उपाय से देवी मां प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.