हरतालिका तीज पूजा विधि 2024 Hartalika Teej Date Time 2024
Hartalika Teej Puja 2024 हरियाली तीज और कजरी तीज के बाद अब जल्दी ही हरतालिका तीज का पर्व आने वाला है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना से व्रत रखकर शिव पार्वती की पूजा करती हैं। आइये जानते है साल 2024 में हरतालिका तीज का व्रत कब है, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन सुहागन महिलाओ को क्या उपाय करने चाहिए|
हरतालिका तीज तिथि व शुभ मुहूर्त Hartalika Teej Date Time 2024
- साल 2024 में हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर शुक्रवार को रखा जायेगा|
- तृतीया तिथि शुरू होगी – 5 सितंबर दोपहर 12:21 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त होगी – 6 सितंबर सायंकाल 03:01 मिनट पर|
- प्रातःकाल पूजा मुहूर्त होगा – प्रातःकाल 06:02 मिनट से 08:33 मिनट तक|
- प्रदोष काल पूजा मुहूर्त होगा – सायंकाल 06:53 मिनट से 08:16 मिनट तक|
- पारण का समय – 7 सितम्बर प्रातःकाल 06:14 मिनट से प्रातःकाल 07:15 मिनट तक|
हरतालिका तीज पूजा विधि Hartalika Teej Puja Vidhi
हरतालिका तीज के दिन प्रातः स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और पूजा के लिए रेत व काली मिट्टी से शिव परिवार की प्रतिमाये बना ले. अब इन्हे एक चौकी पर स्थापित कर इनका श्रृंगार कर पूजन सामग्री अर्पित करे. माता पार्वती को सुहाग का सामान और लाल सिन्दूर अर्पित करे और मीठे का भोग लगाए. अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती करे. अगले दिन व्रत का पारण करे और ब्राह्मण को दान दक्षिणा देकर व्रत संपन्न करे.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
हरतालिका तीज उपाय Hartalika Teej Upay
- हरतालिका तीज के दिन महिलाओं को माता पार्वती को सिन्दूर और लाल चूड़ियां अर्पित करनी चाहिए इस उपाय से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
- मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए यदि कुवांरी कन्याएं हरतालिका तीज की शाम शिव-पार्वती जी के मंदिर में जाकर घी के 11 दीपक जलाएं तो इस उपाय से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
- हरतालिका तीज के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध मिला हुआ जल चढ़ाकर आक और बेलपत्र अर्पित करने चाहिए.