X

सावन हरियाली अमावस्या कब है 2025 Amavasya Date Time 2025

हरियाली अमावस्या उपाय Hariyali Amavasya Upay 2025

हिन्दू धर्म में प्रत्येक माह में आने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है। सावन के महीने में आने वाली अमावस्या को सावन अमावस्या या हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है। अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान का महत्व है। शास्त्रों के अनुसार हरियाली अमावस्या के दिन पीपल, आंवला, नीम, आम जैसे छायादार एवं फलदार पेड़ लगाने की भी परंपरा है। आइये जानते है साल 2025 में हरियाली अमावस्या सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले कुछ आसान उपाय क्या है|

हरियाली अमावस्या शुभ मुहूर्त 2025 Sawan Amavasya 2025 Date

  • साल 2025 में हरियाली अमावस्या 24 जुलाई को पड़ेगी
  • अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 24 जुलाई प्रातःकाल 02:28 मिनट
  • अमावस्या तिथि समाप्त होगी – 25 जुलाई प्रातःकाल 12:40 मिनट
  • अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:55 मिनट

हरियाली अमावस्या पूजा विधि Halharini Amavasya Pooja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार हरियाली अमावस्या के दिन सुबह स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दे. अमावस्या पितरो की तिथि होती है ऐसे में पितरों के निमित्त तर्पण कर दान-धर्म, पूजा-पाठ व ब्रह्मणों को भोजन आदि कराना चाहिए। इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बिल्व पत्र और धतूरा अर्पित करें. अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष में जल देकर परिक्रमा करे. मान्यता है की हरियाली अमावस्या के दिन आम, आंवला, पीपल, बरगद के पौधे लगाने से देवी देवताओ का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

सावन हरियाली अमावस्या उपाय Sawan Aamavasya Upay

1.        शास्त्रों के अनुसार हरियाली अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध कर्म और पिंडदान करना चाहिए।

2.        हरियाली अमावस्या के दिन शमी, पीपल और बरगद के पेड़ लगाना शुभ होता है.

3.        हरियाली अमावस्या के दिन शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं और परिक्रमा करते हुए पितरों का स्मरण कर उनसे सुख समृद्धि की प्रार्थना करे.

4.        अमावस्या की शाम घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाने से माँ लक्ष्मी की कृपा बानी रहती है.

 

 

Related Post