रमा एकादशी पूजा विधि Rama Ekadashi 2024 Puja Vidhi
हिन्दू धर्म में रमा एकादशी का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाने वाला एक महत्वपूर्ण व्रत है. माँ लक्ष्मी जी का एक नाम रमा भी है. जिस कारण इस एकादशी को रमा एकादशी कहा जाता है. यह एकादशी दिवाली से ठीक पहले आती है इसी दिन से माँ लक्ष्मी का पूजन शुरू हो जाता है इस व्रत के प्रभाव से आर्थिक परेशानिया दूर होती है. आइये जानते है साल 2024 में रमा एकादशी का व्रत कब है, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए|
रमा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2024 Rama Ekadashi Date time 2024
- साल 2024 में रमा एकादशी व्रत 28 अक्टूबर सोमवार के दिन रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 27 अक्टूबर प्रातःकाल 05:23 मिनट|
- एकादशी तिथि समाप्त होगी – 28 अक्टूबर प्रातःकाल 07:50 मिनट |
- पारण का समय होगा – 29 अक्टूबर प्रातःकाल 06:06 मिनट से प्रातःकाल 08:28 मिनट|
रमा एकादशी पूजा विधि Rama Ekadashi Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार रमा एकादशी के दिन भगवान् विष्णु के केशव और माता लक्ष्मी के रमा स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन सुबह स्नान के बाद पूजास्थल को स्वच्छ कर भगवन विष्णु जी और माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित करे. अब प्रतिमा को पीले वस्त्र, धूप-दीप, तुलसी पत्र, नैवेद्य, फल-फूल, अर्पित करे. इसके बाद लक्ष्मी-विष्णु मंत्रो का जाप कर आरती करे और एकादशी व्रत कथा पढ़े. द्वादशी के दिन पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देकर व्रत खोलें।
रमा एकादशी के उपाय Mohini Ekadashi Upay
- रमा एकादशी के दिन 11 कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित कर पूजा के बाद अगले दिन कौड़ियों को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से आर्थिक लाभ होता है.
- शास्त्रों के अनुसार रमा एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी पूजा में अर्पित करने के बाद इसे तिजोरी या पर्स में रखने से धनलाभ होता है.
- रमा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास शालिग्राम स्थापित कर विधिवत पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है.