पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त Putrada Ekadashi Shubh Muhurat 2025
पुत्रदा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Putrada Ekadashi Date Time 2025
- साल 2025 में पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी शुक्रवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 9 जनवरी दोपहर 12:23 मिनट |
- एकादशी तिथि समाप्त – 10 जनवरी प्रातःकाल 10:20 मिनट |
- पारण का शुभ मुहूर्त – 11 जनवरी प्रातःकाल 06:36 मिनट से प्रातःकाल 08:21 मिनट |
पुत्रदा एकादशी पूजा विधि Putrada Ekadashi Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर भगवन विष्णु जी और भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप की प्रतिमा स्थापित करे. सबसे पहले प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं फिर चंदन से तिलक लगाएं. पूजा में भगवान को धूप, दीप, नैवेद्य, तुलसी के पत्ते, पीले फल-फूल अर्पित करे. इसके बाद व्रत कथा का पाठ कर आरती करे. शाम के समय कृष्ण मंदिर में दीया दीपक जलाये. द्वादशी के दिन पुनः भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत का पारण करे और ब्राह्मण को भोजन व क्षमता अनुसार दान करना चाहिए.
पुत्रदा एकादशी उपाय Putrada Ekadashi Upay 2025
- शास्त्रों के अनुसार पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और बाल गोपाल जी का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए|
- एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक जलाएं।
- इस दिन भगवान के भोग में तुलसी पत्र अर्पित करना शुभ होता है|
- एकादशी के दिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र और “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए|
- व्रत के बाद अपनी सामर्थ्यानुसार ब्राह्मण तथा जरूरतमंदो को दान देकर पारणा करना चाहिए.