घर के बैडरूम, गेस्ट रूम वास्तु टिप्स Vastu for bedroom, guest room

बेड रूम, गेस्ट रूम बनाने के लिए वास्तु टिप्स

आमतौर पर आजकल सभी लोग अपने घरों का निर्माण वास्तु के अनुसार ही करते हैं. घर में हर प्रकार की सुख सुविधा के लिए व्यक्ति अनेक प्रकार के उपायों का निर्वाह करता है. घर में सुख शांति किसे अच्छी नहीं लगती.

यदि घर का माहौल खुशनुमा होता है जीवन व्यतीत करने में उत्साह के साथ -साथ आनंद की अनुभूति भी होती है. घर में बैडरूम एक ऐसा स्थान है जहां हर व्यक्ति अपने पुरे दिन में सबसे अधिक समय व्यतीत करता है. पुरे दिन हम काम करने के लिए घर से बाहर निकल जाते हैं. जब घर वापस आते हैं तो बैडरूम हमारे शरीर और दिमाग को आराम और शांति प्रदान करता है. यदि बैडरूम को सही दिशा में ना बनाया जाए तो घर में अशांति का माहौल बनने लगता है. इस समस्या के निदान के लिए वास्तु के नियमों को अपनाए जिससे घर में सुख शांति बने रहें.

  • वास्तु के अनुसार मास्टर बैडरूम को घर के दक्षिण पश्चिम या उत्तर पश्चिम की ओर बनाना चाहिए. यदि घर दो मंजिला है तो मास्टर बैडरूम ऊपरी मंजिल के दक्षिण पश्चिम कोने में होना उचित माना जाता है.
  • वास्तु के अनुसार बच्चों का कमरा उत्तर पश्चिम या पश्चिम में बनाना चाहिए तथा मेहमानों के लिए कमरा उत्तर पश्चिम या उत्तर पूर्व की ओर बनाना उचित माना जाता है.
  • उत्तर पूर्व दिशा में बेड रूम नहीं बनाना चाहिए क्योकि यहाँ देवी – देवताओं का वास होता है. इस दिशा में बैडरूम बनाने से धन हानि होती है.
  • दक्षिण पूर्व दिशा में बेड रूम नहीं बनाना चाहिए. इस दिशा में बैडरूम अनिद्रा, चिंता और वैवाहिक समस्याओं का कारण बनता है.
  • वास्तु के अनुसार विवाह योग्य लड़कियों का बेड रूम उत्तर पश्चिम दिशा में बनाना उचित माना जाता है. इसके अलावा इस दिशा में मेहमानों के लिए भी गेस्ट रूम बनाया जा सकता है.
  • बेड रूम घर के बीच भाग में नहीं बनाना चाहिए. घर के मध्य भाग को वास्तु में बर्हमस्थान कहा जाता है. यह बहुत सारी ऊर्जा को आकर्षित करता है जो कि बैडरूम के लिए उचित नहीं माना जाता है.
  • वास्तु के अनुसार सोते समय सिर पूर्व या दक्षिण दिशा की तरफ करके सोना चाहिए. इस दिशा में बैडरूम बनाने के कारण अच्छी नींद आती है.
  • वास्तु के अनुसार ड्रेसिंग टेबल दर्पण पूर्व या उत्तर दिशा में रखें. यह शुभ माना जाता है.
  • वास्तु के अनुसार अलमारी शयन कक्ष के उत्तर पश्चिमी या दक्षिण की तरह रखें इसके अलावा टीवी, हीटर और एयर कंडीशनर को दक्षिण पूर्वी के कोने में लगाना चाहिए.
  • वास्तु के अनुसार बेड रूम में यदि बाथरूम हो तो वह कमरे के पश्चिम या उत्तर में होना उचित माना जाता है.
error: