X

प्रदोष व्रत मई 2024 Vaisakh Krishna Pradosh 2024 Date

प्रदोष व्रत पूजा विधि 2024 Pradosh Vrat Puja Vidhi

Vaisakh Krishna Pradosh 2024 Date प्रत्येक माह के दोनों पक्षों कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत किया जाता है. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन प्रदोष काल यानि शाम के समय शिव पूजा का विधान है. साल 2024 में वैसाख माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि रविवार के दिन पड़ रही है ऐसे में यह रवि प्रदोष होगा. रवि प्रदोष सुख सौभाग्य और आरोग्य के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.आइये जानते है वैसाख कृष्ण प्रदोष व्रत कब है, पूजा का शुभ समय, पूजा विधि और इस दिन क्या करे क्या न करे|

वैशाख कृष्ण प्रदोष तिथि शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat May 2024 Date

  1. साल 2024 में वैशाख कृष्ण प्रदोष व्रत 5 मई रविवार को रखा जाएगा|
  2. वैशाख, कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ होगी – 05 मई शाम 05:41 मिनट पर|
  3. वैशाख, कृष्ण त्रयोदशी समाप्त होगी – 6 मई दोपहर 02:40 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – सायंकाल 06:59 मिनट से रात्रि 09:06 मिनट तक|

प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

प्रदोष व्रत के दिन स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहने और तांबे के लोटे में जल, रोली, अक्षत और पुष्प मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दे. भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं अब 108 बार ओम नम: शिवाय मंत्र जाप करें. शाम के समय प्रदोष काल मे भगवान शिव को पंचामृत यानि दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से स्न्नान कराएं उसके बाद शुद्ध जल से स्न्नान कराकर रोली-मौली, चावल, धूप-दीप से पूजन करें. भगवान शिव को सफेद चावल की खीर का भोग लगाएं. आसन पर बैठकर शिवाष्टक का पाठ, व्रत कथा और आरती करे.

रवि प्रदोष के दिन क्या करे Ravi Pradosh Upay

  1. प्रदोष व्रत के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा आराधना करने से विशेष लाभ मिलते है. इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र के साथ मुट्ठी भर गेहूं शिवलिंग पर अर्पित करने से करियर में बड़ी तरक्की के योग बनते हैं.
  2. प्रदोष काल में भगवन शिव का पंचामृत से अभिषेक करे.
  3. इस दिन घर पर रुद्राभिषेक कराने से मनोकामना पूरी होती है.
  4. रवि प्रदोष व्रत के दिन धतूरे के पत्ते को साफ पानी और दूध से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करने से सभी परेशानिया दूर होने लगती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

रवि प्रदोष के दिन क्या न करे Ravi Pradosh Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार रवि प्रदोष के दिन घर और घर के मंदिर में साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए.
  2. इस दिन स्वच्छ वस्त्र धारण करके ही भगवान शिव और सूर्य पूजा करें.
  3. व्रत के दौरान मन में किसी तरीके का गलत विचार ना आने दें.
  4. प्रदोष व्रत के दिन तामसिक भोजन जैसे- प्याज, लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.
  5. रवि प्रदोष व्रत के दिन नाखून, बाल या दाढ़ी बनवाना भी वर्जित होता है।
Related Post