25 अक्टूबर 2022 आखिरी सूर्यग्रहण Suryagrahan 2022 Date Time

साल 2022 का आखिरी सूर्यग्रहण कब लगेगा Last Solar Eclipse 2022 Date

Suryagrahan 2022 Date Time

Suryagrahan 2022 Date Time ज्योतिष अनुसार साल 2022 का आखिरी सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार के दिन लगने जा रहा है ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जिसे शुभ नहीं माना जाता है साल का ये आखिरी ग्रहण सूर्यग्रहण बेहद ख़ास माना जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्यग्रहण कार्तिक मास की अमावस्या को लगेगा इस दिन दीपावली मनाई जाती है हालाँकि ग्रहण के चलते इस बार दिवाली लक्ष्मी पूजन 24 अक्टूबर को और गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. आज हम आपको साल 2022 के आखिरी सूर्यग्रहण के समय, ग्रहण कहाँ दिखाई देगा, भारत में ग्रहण का समय और ग्रहण काल में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएँगे.

सूर्यग्रहण का समय Suryagrahan Date Time 2022

  1. पंचांग के अनुसार साल 2022 का आखिरी सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर लगेगा.
  2. भारतीय समयनुसार ग्रहण 25 अक्टूबर की शाम 04.29 मिनट पर शुरू होकर शाम 05.42 मिनट पर समाप्त होगा.
  3. मान्यताओं के अनुसार ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से सूतक काल आरंभ हो जाता है ऐसे में सूर्य ग्रहण का सूतक काल 25 अक्टूबर की सुबह 4 बजकर 22 मिनट से शुरू हो जाएगा।

सूर्यग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Suryagrahan Kahan Kahan Dikhega

25 अक्टूबर को लगने वाला यह साल का आखिरी सूर्यग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जो विदेशो के साथ भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा. ज्योतिष अनुसार ग्रहण यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य पूर्व और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। भारत में ये ग्रहण उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, लेह, लद्दाख, जम्मू, श्रीनगर, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिखाई देगा. इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक, मुंबई, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बंगाल और बिहार में कुछ ही देर के लिए ग्रहण दिखाई देगा।

सूर्य ग्रहण क्या करे क्या न करे Surya Grahan Do Not These Things

  • शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की ग्रहण लगने से पहले खाने पीने चीजों में तुलसी की पत्ती डालनी चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद ही इन्हे निकालना चाहिए.
  • ग्रहण काल के दौरान किसी भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है ग्रहण के समय पूजा स्थल को किसी पर्दे से ढककर रखना चाहिए.
  • ग्रहण काल के दौरान सभी को अपने इष्ट देवी देवताओ और सूर्य मंत्रों का जाप करना चाहिए.
  • ग्रहण के सूतक काल लगने के बाद घर में न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही उसे ग्रहण करे हलाकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  • ग्रहण के समय बाल काटना, नाखून, दाढ़ी-मूछ, कलह और गुस्सा करना शुभ नहीं होता है.
  • मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारातमक शक्तिया प्रभावी रहती है इसीलिए गर्भवती महिलाओ को सूर्यग्रहण की छाया से बचना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  • ग्रहण को खुली आँखों से नहीं देखना चाहिए.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगाजल का छिडकाव कर घर को शुद्ध करना चाहिए.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद दान करना शुभ होता है.
error: