सूर्यग्रहण 2026 सूतक काल का समय Surya Grahan February 2026
सूर्यग्रहण 2026 तिथि व समय Solar Eclipse 2026
- ज्योतिष अनुसार साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी 2026 मंगलवार को लगेगा|
- यह वलयाकार सूर्यग्रहण होगा|
- भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा|
- भारतीय समयनुसार ग्रहण दोपहर 3:26 बजे से शाम 7:57 मिनट पर समाप्त होगा|
- साल का पहला सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल, नियम मान्य नहीं होंगे.
सूर्यग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2026
साल का पहला सूर्य ग्रहण अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा.
सूर्य ग्रहण क्या करे क्या न करे Surya Grahan Do Not These Things
- धार्मिक मान्यता है की ग्रहण के दौरान मंदिरो में पूजा पाठ और प्रवेश नहीं करना चाहिए.
- ग्रहण लगने से पहले ही खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता या कुशा नामक घास डालकर रखनी चाहिए.
- सूतक लगने के बाद घर में भोजन पकाने और ग्रहण करने से बचना चाहिए हालाँकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
- धार्मिक मान्यता अनुसार ग्रहण के समय सोना वर्जित होता है.
- ग्रहण के दौरान ध्यान और जाप करना चाहिए.
- ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिडकाव करना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारातमक शक्तिया प्रभावी रहती है इसीलिए गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए.
- ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण समाप्त होने पर दान करना चाहिए.